NationalTop Stories

सीजेआई यौन उत्पीडन आरोप मामले में क्लिीन चिट पर महिला वकील और कार्यकताओ का प्रदर्शन

 

दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई रंजन गोगोई पर लगाए गए यौन उत्पीडन के आरोप की जांच की प्रक्रिया के विरूद्व महिलासमाजिक कार्यकर्ता और महिला वकीलों ने कोर्ट के बाहर प्रद्रर्शन शुरू किया है। प्रर्दाशनकारी महिलाओं का कहना है कि जांच की प्रक्रिया ठीक नही है इसलिए ही सीजेआई को क्लिीन चीट मिली है।

गौरतलब है कि सीजेआई रंजन गोगोई पर कोर्ट की ही पूर्व महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीडन का आरोप लगाया था। आरोप की जांच की गई,जिसमे पाया कि आरोप के कोई ठोस सबूत या आधार नहीं है। सोमवार को जांच समिति ने सीजेआई पर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए महिला की शिकायत को निरस्त कर दिया। इस निर्णय के विरोध में ही मंगलवार को महिला वकील और कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे है।

Related Articles

Back to top button