NationalTop Stories

लोकसभा चुनाव के बाद गिर जाएगी बंगाल की टीएमसी सरकार!

— पीएम मोदी ने कहा 40 विधायक चुनाव बाद देंगे इस्तीफा
— मोदी के बयान से बंगाल में राजनीति तेज

बंगाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीरामपुर में आयोजित रैली में दावा किया कि बंगाल सरकार के 40 विधायक तृणमूल कांग्रेस उनके संपर्क में हैं,चुनाव बाद इस्तीफा दे देंगे। पीएम मोदी के इस बयान से तृणमूल कांग्रेस और सरकार में हलचल तेज हो गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीरामपुर में आयोजित रैली में कहा कि बंगाल में टीएमसी के गुडों ने लोगो का जीना दुर्भर कर दिया है। ये गुडें लोगो को अपनी मर्जी से वोट नहीं करने दे रहे है,लेकिन इनकी गुडागर्दी 23 मई के बाद नहीं चलेगीं। टीएमसी के 40 विधायक चुनाव बाद इस्तीफा दे देंगे।

पीएम मोदी के इस बयान से सरकार और तृणमूल कांग्रेस की चिंताएं बढना लाजमी है लेकिन 40 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद बंगाल सरकार गिर जाएंगी ऐसा नहीं है। बंगाल में कुल 295 विधानसभा सीट है। साल 2016 में 294 सीट पर चुनाव हुए। इसमें तृणमूल कांग्रेस ने 211 सीट पर विजय प्राप्त की। पूर्ण बहुमत के लिए कुल 148 सीट चाहिए। अगर तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक इस्तीफा दे भी देतें है तो उसके पास 171 विधायक बचते है। मतलब कि जदुाई आंकाडें से 23 विधायक अधिक। ऐसे में सरकार के गिरने जैसे स्थिति फिलहाल नहीं बनती है।

Related Articles

Back to top button