NationalTop Stories

“मैं गरीब बन जाऊं “

(होमेंद्र देशमुख)

मैं एक निजी कंपनी का कर्मचारी हूं । हम तीन भाई हैं । पहले दूर गांव में हाई स्कूल होने के कारण बड़ा भाई ज्यादा पढ़ नही पाया । पिताजी ने मुझे पढ़ाई कराने कसम खाई और पुरखों की बची 10 में से 3 एकड़ जमीन बेचकर मुझे शहर से पढ़ाई करवाई । उपजाऊ जमीन बिक जाने के कारण घर मे कोई काम न रहा , बचे 7 एकड़ बंजर जमीन में खेती नही होती । बड़े भाई की शादी नही हुई । । मेरे मा बाप और भाई घर मे जमीन होते हुए भी बाहर मजदूरी करने लगे । पिताजी ने मुझे इंजीनियरिंग भी पढ़ाया । पर मैंने बाकी जमीन नही बिकने दी । सोचा था नौकरी लगते ही घर की सारी समस्या खत्म कर दूंगा ।

मा बाप भाई को बाहर काम नही करना पड़ेगा । बड़ी मशक्कत से डिग्री लेने के बाद दो साल घर बैठ कर, उन्ही के मजदूरी से मुफ्त और शर्मिंदगी की रोटी तोड़ता रहा । तीन साल पहले ही मुझे पूना के एक निजी कंपनी में 30 हजार की नौकरी मुश्किल से मिली । भाई को भी साथ रख कर पढ़ा रहा हूँ । लोन लेकर उसका फीस भरा । लोन की किश्त और कुछ आयकर से बचे 17 हजार में से 7 हजार रुपये महीने घर भेजता हूं , जिसमें से 5 हजार पिताजी ,भाई की शादी के लिए बचा रहे हैं । दो हजार राशन में खर्च होता है ,वो मजदूरी छोड़ नही सकते क्योंकि घर का खर्च नही चलता । अब मैं पेशे से इंजीनयर हूं, पिताजी 7 एकड़ बंजर जमीन के मालिक हैं , सरकार के कागज में हम गरीब नही इसलिए हमें कोई सरकारी सुविधा और मुफ्त की रेवड़ी नही मिलती , 1000 का बिजली बिल गांव के टूटी झोफडीनुमा घर का आता है, पिताजी अपने मजदूर साथियों से 1 रु किलो वाला चावल 20 रु किलो में लेते हैं । और जैसे तैसे काम चला रहे हैं । भाई के आगे की फीस अगले महीने नही भरा तो उसका सेमेस्टर रुक सकता है । मुझे घर मे खाना बनाने का समय नही मिल पाता । एक दिन भी होटल में खा लूँ तो 150 की थाली में दोनो का 300 लग जाता है ।

सुना है सरकार 5 एकड़ से कम के किसान को 6000 सालाना देगी पर मेरे घर तो 7 एकड़ बंजर जमीन है तो मुझे कोई फायदा नही मिलेगा । मेरे भाई को भी 72000 सालाना मानदेय नही मिल पायेगा क्योंकि हम लोग भूखे हैं लेकिन गरीब नही हैं ।
मेरी प्राइवेट नौकरी कभी भी छूट सकती है । शादी लायक तनख्वाह नही बचती , घर की हालत देख मुझे शादी के लिए कोई लड़की देने तैयार नही है । मेरे साथ काम कर रही एक लड़की शादी करने के लिए भाई को घर भिजवाने की शर्त लगाती है ।

सुना है सरकार और पार्टियां गरीबों को गुलाबजामुन खिला रही हैं । मैं कैसे गरीब बनूंगा ,यही सपना रोज देखता हूं । मैं तो टैक्स पेयर हूँ ,मेरी मजबूरी है कि आय छिपा नही सकता । फर्जी आय प्रमाण पत्र औऱ गरीबी कार्ड बनवा नही सकता सोचता हूँ नौकरी छोड़कर गांव चला जाऊं ।
पुरखों की बेची जमीन कभी लौटा तो नही सकता पर ,घर मे भाई पिताजी से झगड़ा कर, और बटवारा लेकर मैं भी एक- दो एकड़ का गरीब बन जाऊं ।
मेरे पिताजी को 72000 मिलेंगे ,मां मजदूरी नही करेगी , बड़े भाई की शादी और छोटे भाई की मुफ्त पढ़ाई हो जाएगी । वैसे भी लटकी नौकरी में छूटने के डर, दिन रात की खटाई, बाहर का महंगा खाना , गर्लफ्रेंड की झिकझिक । सब छोड़कर भी 6000 महीना हाथ मे …
क्या मस्त आइडिया है ,बाप..!

मेरे बाप की मति मारी थी जो मुझे जमीन बेचकर पढ़ाया.. पहले ही बटवारा कर देता तो….

आज बस इतना ही..!

  (लेखक वरिष्ठ मीडियाकर्मी है)

Related Articles

Back to top button