मंगलवार को सुबह से अब तक क्या हुआ,जानें एक क्लिक पर…पीएम मोदी ने कहां वोट डाला, प्रज्ञा ठाकुर को किसने काला झण्डा दिखाया, सुषमा स्वारज किसकी नमांकन रैली में पहुंची,सन्नी देओल कहां से चुनाव लडेंगे?
लोकसभा चुनाव 2019 चुनाव के तीसरा चरण में देश की 117 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है। तीसरे चरण में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर सीट, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड सीट सहित कई केंद्रीय मंत्री के भाग्य का फैसला होना है। चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात और केरल की सभी सीटों के लिए मतदान हो रहा है। मंगलवार को सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात पहुंचकर वोट डाला,उसके बाद उन्होंने पैदल मार्च किया। पीएम के अलावा गुजरात अहमदाबाद में बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, अमित शाह,अरूण जेटली और ओडिशा में धर्मेन्द्र प्रधान सहित अन्य नेताओं ने मत डाला है।
— सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश पर यौन शोषण केस में साजिश का दावा करने वाले वकील को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस जारी किया है। कोर्ट मामले में सुनवाई बुधवार 24 अप्रैल को करेंगी।
— मंगलवार को फिल्म अभिनेता सनी देओल ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है। सन्नी देओल पार्टी कार्यालय पहुंचकर बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। बीजेपी उन्हें गुरदासपुर से लोकसभा उम्मीदवार बना सकती है।
— भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की उत्तर पश्चिम सीट से सांसद उदित राज का टिकट काट दिया है, उनके स्थान पर अब गायक हंसराज हंस को उम्मीदवार बनाया गया है। इससे नाराज होकर उदय राज ने बीजेपी छोड दी है।
— लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के मतदान के दौरान उप्र के एक मतदान केंद्र का पंखा गिरने से मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी घायल हो गए।
— दिल्ली से पूवी सीएम शीला दिक्षित ने नमांकन पत्र दाखिल किया है।
—मप्र की भापेाल सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रभा ठाकुर ने नमांकन रैली की। इस दौरान एक शख्स द्वारा काले झण्डे दिखाने पर बीजेपी कार्यकताओ ने जमकर पटाई लगा दी। इसी तरह मप्र की विदिशा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रमाकांत भार्गव ने केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज,पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ रायसेन में नमांकन रैली की।