प्रज्ञा ठाकुर पर चुनाव आयोग ने दिए एफआईआर दर्ज करने के आदेश
— आचार संहिता का उल्लघंन का आरोप
ब्रेकिंग न्यूज। मप्र की भोपाल सीट से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड रही प्रज्ञा ठाकुर पर एफआईआर दर्ज हुई है। चुनाव आयोग ने अचार संहिता उल्लघंन के तहत प्रज्ञा ठाकुर के विरूद्व एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए है।
जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर को दो नोटिस जारी किए थे, जिनके 24 घंटे में जबाव मांगे गए थे, प्रज्ञा ठाकुर की तरफ से जबाव दिए गए,लेकिन चुनाव आयोग जबाव से संतुष्ट नहीं हुआ और उसने माना कि प्रज्ञा ठाकुर ने आचार संहित का उल्लंघन किया है। इसी आधार पर आयोग ने प्रज्ञा ठाकुर पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए।
गौरतलब है कि भोपाल सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर ने शहीद पुलिस अफसर हेमंत करकरे को श्राप देने की बात कही थी,जिसके बाद उनकी आंतकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उनके इस बयान पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेकर नोटिस जारी किया था,इसके प्रज्ञा ठाकुर ने बाबरी मस्जिद का ढांचा तोडने में शामिल होने का बयान दिया,जिसे चुनाव आयोग ने संज्ञान में लिया और दूसरा नोटिस जारी किया। इन दोनों मामले में प्रज्ञा ठाकुर पर कार्रवाही चुनाव आयोग कर रहा है।