NationalTop Stories

विदिशा सीट से पूर्व शिक्षा मंत्री राजकुमार पटेल ने आज नहीं जमा किया नमांकन,मानने पहुंचे मंत्री जीतू पटवारी, कृणाल चौधरी और शैलेन्द्र पटेल

मप्र। प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट से कांग्रेस में बगावत की शुरूआत हो गई है। यहां पूर्व शिक्षा मंत्री राजकुमार पटेल ने र्निदलीय चुनाव लडने का एलान नमांकन पत्र जमा करने पहुंचे थे,लेकिन मंत्र जीतू पटवारी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष कृणाल चौधरी और विदिशा कांग्रेस उम्मीदवार शैलेन्द्र पटेल रायसेन निर्वाचन कार्यालय पहुचें और राजकुमार पटेल को माना लिया। पटेल ने भी सोमवार को नमांकन पत्र नहीं जमा किया है। इससे यह समझा जा रहा है कि राजकुमार पटेल और शैलेन्द्र पटेल के बीच समझौता हो गया है,लेकिन तस्वीर दोस्ती की दिखाई दें,पर अंदर कार्यकर्ता कांग्रेस के उम्मीदवार से काफी नाराज है।

गौरतलब है कि सोमवार की सुबह खबर आई कि पूर्व शिक्षा मंत्री राजकुमार पटेल वि​दिशा लोकसभा सीट से र्निदलीय नमांकन पत्र दखिल करेंगे। रायसेन के निर्वाचन कार्यालय पर पटेल समार्थकों की भीड भी जुटना शुरू हो गई। दोपहर तक हजारों की संख्या में समर्थक यहां पहुंच गए और पटेल के पक्ष में नारेबाजी होने लगी। इसी बीच प्रदेश सरकार में मंत्री जीतू पटवारी,युवक कांग्रेस अध्यक्ष कृणाल चौधरी और विदिशा कांग्रेस उम्मीदवार शैलेन्द्र पटेल यहां पहुंच गए। इन्होंने राजकुमार पटेल से बातचीत और एक मंच पर खेड हो गए। पटेल समर्थक बात समझ रहे थे उन्होंने राजकुमार पटेल के पक्ष में जोरदार नारे लगाने शुरू किए, जीतू पटवारी की बात को सुना ही नहीं, कांग्रेस कार्यकताओं ने कहा कि उन्हें उम्मीदवार शैलेन्द्र पटेल नहीं चाहिए। काफी देर बात होती रही और फिर सब नेता मंच से उतर कर चले गए, इधर राजकुमार पटेल ने कहा कि वो मंगलवार को अपनी बात कहेंगे। अब अंदर के सुत्र बताते है कि शैलेंद्र पटेल और राजकुमार पटेल में समझौता हो गया है। पटेल कांग्रेस उम्मीदवार के लिए ही काम करेंगे।

Related Articles

Back to top button