पार्षद से सीधे इंदौर सांसद का चुनाव लडेंगे बीजेपी नेता शंकर लालवानी
— सुमित्रा महाजन और पूर्व सीएम शिराज सिंह चौहान के करीबी
— कांग्रेस के पंकज संघवी से होगा मुकबाला
मप्र। प्रदेश की 29 लोकसभा सीट में से एक इंदौर सीट पर रविवार की शाम भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है। बीजेपी ने इंदौर से शंकर लालवानी को टिकट दिया है। लालवानी ने अब से पहले सिर्फ पार्षद का चुनाव लडा है इसके बाद कभी कोई चुनाव नहीं लडा, वे इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे। उनका मुकबला कांग्रेस उम्मीदवार पंकज संघवी से है।
जानकारी के अनुसार बीतें एक माह से इंदौर लोकसभा सीट पर टिकट को भारतीय जनता पार्टी में काफी उठा पटक चल रही थी। लोकसभा स्पीकर ओर आठ बार की सांसद सुमित्रा महाजन ताई को पार्टी टिकट देने के मूड में दिखाई नहीं दे रही थी, कुछ समय पहले ही सुमित्रा महाजन ने पार्टी आलाकमान को पत्र लिखकर चुनाव नहीं लडने का ण्लान कर दिया। वहीं पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के नाम की काफी चर्चा रही। उन्होंने ने भी इंदौर सीट से चुनाव लडने से इंकार कर दिया। इसके बाद तो इंदौर सीट के लिए घमाशान मच गया। ताई अपने पुत्र को टिकट देने की मांग करती रही। वहीं पार्टी नया चहेरा खोज रही थी। काफी उठा पटक के बाद रविवार 21 अप्रैल 2019 को बीजेपी ने इंदौर लोकसभा सीट से शंकर लालवानी को उम्मीदवार घोषित कर दिया। लालवानी पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और सुमित्रा महाजन करीबी माने जाते है। उन्हें संगठन में काम करने का अच्छा अनुभव है।
इंदौर में तीस साल बाद बीजेपी ने ताई के अलावा किसी अन्य को उम्मीदवार बनाया है,मतदाता को भी नया चहरा देखने को मिलेगा। बीजेपी ने शंकर लालवानी को इसलिए भी उम्मीदवार बनाया है कि यहां सिंधि मतदात करीबन डेढ लाख है।