NationalTop Stories

पाकिस्तान हमारे पायलट अभिनंदन को नहीं लौटाता तो..कत्ल की रात होती, पीएम मोदी ने कहा

— दो में से एक ही जिंदा रहेंगे वो या आंतकवादी

— प्रधानमंत्री मोदी की गुजरात के पाटण चुनावी रैली

गुजरात। पाकिस्तान हमारे पायलेटअभिनंदन को नहीं लौटाता तो,कत्ल की रात होती। यह बात पाटण में बीजेपी की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही। उन्होंने कहा कि एनसीपी नेता शरद पॉवर कहते है कि उन्हें नहीं पता कि नरेंद्र मादी क्या करेंगे तो इमरान खान को कैसे पता होगा कि मोदी क्या करता या करेंगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वो पीएम रहे या नहीं, लेकिन आतंकवाद को बर्दास्त नहीं करेंगे। उन्होंने तय कर लिया है कि वो जिंदा रहेंगे या फिर आतंकवादी। चुनावी वक्त में पीएम मोदी लगातार आंतकवाद पर बोल रहे है। गुजरात के पाटण में नरेन्द्र मोदी द्वारा दिया गया यह बयान काफी महत्वपूण हो जाता है कि पाकिस्तान पायलट अभिनंदन को रिहा नहीं करता तो कत्ल की रात होती। यह सवाल यह उठता है कि क्या भारत उस रात के बाद पाकिस्तान पर हमला करता? आखिर पीएम मोदी ने क्या योजना बनाई थी। इन सवालों के जबाव अब तलाशे जाना शुरू हा जाएंगे। इस समय तो पीएम मोदी गुजरात में लगातार चुनावी रैली कर रहे है।

पीएम मोदी ने गुजरात के मतदाताओं से प्रदेश सभी 26 सीटों को बीजेपी को जीतने का अपील की है। उन्होंने कहा कि गुजरात मेरा प्रदेश है और अगर मेरे प्रदेश से 26 सीट नहीं मिली तो फिर टीव्ही में कई तरह की चर्चा होगी। मोदी ने अब तक गुजरात में हिम्मतनगर, सुरेंद्रनगर,आणंद,जूनागढ़, सोनगढ़ और अमरेली में रैली की है।

गुजरात की कुल 26 सीटों के लिए 23 अप्रैल को मतदान होना है। 21 अप्रैल रविवार शाम प्रचार बंद हो जाएगा। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मोदी और अमित शाह ने गुजरात में पूरी ताकत लगा दी है। अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट पर स्वंय के लिए वोट मांगे और रोड शो किया। बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी 22 अप्रैल की रात अहमदाबाद पहुंच जाएंगे। पीएम अगले दिन सुबह 23 अप्रैल को अपना वोट डालेंगे।

Related Articles

Back to top button