जेट एयरवेज फिलहाल बंद, आठ हजार करोड़ के कर्ज में डूबी कंपनी,20 हजार बेरोजगार
— जेट एयरवेज अंतिम उडान बुधवार 10:20 बजे अमृतसर से मुंबई
— 400 करोड़ का कर्जा भी नही दिया गया कंपनी को
यह बेहद बुरी खबर है कि बीस हजार लोग बेरोजगार हो जाएंगे। इन्हें अपने लिए अन्य काम की तलाश में भटकना पडेंगा। पता नहीं कितनों को काम मिलेगा और कितनों को कितने माह बाद मिलेगा। बेरोजगारी का यह काल यह लोग कैसे गुजारगें?। खबर है कि जेट एयरवेज फिलहाल बंद हो गया है। कंपनी पर आठ हजार करोड रूपए का अधिक का कर्जा होने उसके संचालन में परेशानी हो रही थी, कंपनी को 400 करोड तत्काल कर्जा चाहिए था,लेकिन किसी ने नहीं दिया। अंत कंपनी को एयरवेस सेवा संचालन बंद करने का निर्णय लेना पडा।
जानकारी के अनुसार जेट एयरवेज की अतिंम उडान बुधवार रात 10.30 बजे अमृतसर से मुंबई जाएगी। कंपनी ने यह अधिकारिक घोषण कर दी है कि अब एयरवेस सेवा का संचालन नहीं किया जा सकता है। जेट एयरवेज के सीईओ के अनुसार कंपनी को कर्जा से उबरने और संचालन के लिए तत्काल कर्जा के लिए हर दरवाजा खटखटया लेकिन किसी ने भी सहयोग नहीं किया। कंपनी पर कर्ज का बोझ लगातार बढ रहा है और ऐसे में संचालन करना नमुमकिन हो रहा था,मजबुरी में एयरवेज सेवा बंद करने का निर्णय लिया गया। वहीं जानकारी है कि कंपनी ने अपने कर्मचारियों को अभी हटाया नहीं है। न ही कोई नोटिस दिया है।
प्राइवेट एयरवेज कंपनियों को सरकार द्वारा कर्जा नहीं दिए जाने को लेकर कंपनी मालिक नाराज है। कंपनी मालिकों का कहना है कि सरकार ने सरकारी एयरवेज कंपी एयरइंडिया को 35 हजार करोड रूपए का कर्जा दिया,लेकिन प्राईवेट कंपनी को कुछ नहीं दिया जा रहा है जिससे कंपनी बंद करने की नोबत आ गई है।