NationalTop Stories

मैं उन्हें भाई बोलती रही वो मेरे बिमार होने की दुआ मांगते रहें..

— रामपुर में जया प्रदा ने आजम खान पर किया कटाक्ष

उप्र। मैं उन्हें भाई मानती थी,वो भी मुझे बहन कहते थे,लेकिन वो मेरे बिमार होने की दुआ मांगते है। यह कटाक्ष जया प्रदा ने रामपुर में सपा उम्मीदवार अजाम खान पर किया। जया प्रदा इस बार रामपुर से बीजेपी के टिकट से आजम खान के समाने लोकसभा चुनाव लड रही है।

एक रैली को संबोधित करने के दौरान बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा भावुक हो गई और उन्होंने सपा उम्मीदवार आजम खान पर कई कटाक्ष किए। उन्होंने कहा कि आप बताए कि क्या कोई भाई अपनी बहन को नचाने वाली की नजर से देखता,समझता है। जया ने कहा कि इसलिए ​ही वो रामपुर नहीं आना चाहती थी। इससे पहले भी जया प्रदा ने आजम खान पर कई तरह के आरोप लगाए थे,जया ने कहा कि आजम खान की ओर से उन्हें तेजाब डालने की धमकी मिलती थी। उन्होंने इसकी शिकायत उस उसम नेता जी मुलायम सिंह से भी की थी,लेकिन किसी नेता ने उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया और आजम खान पर को खुली छुट मिली थी। इसी कारण उन्होंने 2014 में रामपुर से चुनाव न लडकर 2014 में यूपी के बिजनौर से लडा था, और वे चुनाव हार गई थी।

जया ने कहा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता इसलिए ली है कि यहां महिलाओं को सम्मान दिया जाता है उन्हें सुरक्षा भाव का अहसास कराया जाता है। महिलाएं बीजेपी में डरती नहीं है। अब वे भी पहले वाली जया नहीं रही।

गोरतलब है कि जया प्रदा 2004 और 2009 चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लडा और विजय प्राप्त की थी। 2014 में बिजनौर से चुनाव हारने के बाद और अमर सिंह के पार्टी से जाने के बाद भी उनके अनुसार पार्टी के विरोध में काम करने पर उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था।

Related Articles

Back to top button