Madhy PradeshNationalTop Stories

मप्र की विदिशा सीट से 20 हजार मत से हारे विधायक उम्मीदवार को कांग्रेस ने दिया लोकसभा टिकट,सिंधिया गुना से ही मैदान में

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की विदिशा सीट से हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीस हजार वोट से हारे विधायक उम्मीदवार को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। वहीं सभी तरह की अटकलों को दूर करते हुए कांग्रेस आलाकमान ने ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को गुना सीट से ही उम्मीदवार घोषित किया है।

शक्रवार 12 अप्रैल 2019 को कांग्रेस ने सात लोकसभा सीट से उम्मीदवारों की नाम की सूची जारी की है। इस सूची में मप्र,जम्मूकशमीर,पंजाब और की सीट शामिल है। इसमें विदिशा सीट से सीहोर जिले के आष्टा की नगर परिषद कठोरी में रहने वाले शैलेन्द्र पटेल को टिकट दिया है। शैलेन्द्र पटेल बीते साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में विधायक उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे थे। उन्हें बीजेपी नेता करण सिंह वर्मा ने लगभग 20 हजार वोट हराया। इछावर में यह कांग्रेस की अब तक सबसे बडी हार थी। जबकि 2013 में शैलेन्द्र पटेल मात्र लगभग 700 वोट से करण सिंह वर्मा से जीतें थे। इस बार मप्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ महौल होने के बाद भी शैलेन्द्र पटेल बीस हजार वोट से हार गए। उनके खिलाफ इछावर क्षेत्र की जनता में काफी रोष है। अब ऐसे में कांग्रेस ने विधानसभा सीट पर हारे हुए शैलेन्द्र पटेल को विदिशा जैसी महत्वपूर्ण सीट से लोकसभा का टिकट देकर बीजेपी को वॉकओवर ​दे दिया है।

बीतें कई दिनों से मप्र कांग्रेस में ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को कठिन सीट से लडाने की मांग की जा रही थी, लेकिन सारी अटकालों को आज विराम लग गया, कांग्रेस ने ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को उनकी पुरानी सीट गुना से ही उम्मीदवार घोषित किया है। इससे साफ हो गया है कि ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया किसी और सीट से चुनाव नहीं लडाना चाहते थे।

कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवार सूची

कांग्रेस उम्‍मीदवारों की नई लिस्‍ट जारी, मध्यप्रदेश गुना से ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, विदिशा शैलेन्द्र पटेल, राजगढ से मोना सुस्तानी,बिहार बाल्मिकी नगर से शशवत् केदार, जम्मूकशमीर के लदृाख से रिगज़िन स्पालबार, पंजाब आनंदपुर साहिब से मनीष तिवारी और संगरूर से केवल सिंह ढिल्लन को लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है।

Related Articles

Back to top button