TODAY’S HISTORY: क्या आप जानते हैं आज के दिन क्या हुआ था?
Today’s History (आज का इतिहास) 10-April
आज 10 अप्रैल 1995 को चौथे प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का निधन हुआ था। मोरारजी देसाई पहले गैर कांग्रेसी सरकार का नेतृत्व करने वाले पहले प्रधानमंत्री थे। उनका जन्म 29 फरवरी 1896 को हुआ था।
10 अप्रैल 1912 को आरएमएस (रॉयल मेल शिप) टाइटेनिक ने अपनी पहली और आखरी यात्रा शुरू की थी। टाइटेनिक दुनिया का सबसे बड़ा जहाज था। टाइटेनिक में करीब 3547 लोग सफर कर सकते थे। टाइटेनिक एक लग्जरी स्टीमर जहाज था।
10 अप्रैल 1809 में ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस के साथ युद्ध डिक्लेअर किया और उसकी सेना बवेरिया में दाखिल हुई।10 अप्रैल 1862 को 21 साल के बीटेल्स के मूल बास खिलाड़ी स्टुअर्ट सुटक्लिफ की पश्चिम जर्मनी में मृत्यु हो गई थी।
10 अप्रैल 1875 को स्वामी दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना की थी।
10 अप्रैल 1894 को भारत के उद्योगपति घनश्याम दास बिड़ला का जन्म हुआ था।
10 अप्रैल 1916 को प्रोफेशनल गोल्फर्स एसोसिएशन आफ अमेरिका की स्थापना हुई थी न्यू यॉर्क में।
10 अप्रैल 1968 को 40वे अकैडमी अवॉर्ड्स में “इन द हीट ऑफ द नाइट”ने बेस्ट पिक्चर ऑफ 1967 का अवार्ड जीता।
10 अप्रैल 1790 को यूएस के प्रेसिडेंट जॉर्ज वाशिंगटन ने पेटेंट कानून पर हस्ताक्षर कर इस
पेटेंट प्रणाली की स्थापना की।
10 अप्रैल 1972 को दक्षिणी ईरान में भूकंप से करीब 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।
10 अप्रैल 1982 को भारत ने बहुउद्देशीय उपग्रह इनसैट -1ए का सफल परीक्षण किया था।
10 अप्रैल 1992 को लंदन की बाल्टिक एक्सचेंज बिल्डिंग के सामने एक बम विस्फोट हुआ जिसमें 3 लोगों की जान गई और 91 घायल हो गई ये बम आइरिश रिपब्लिकन आर्मी (IRA)ने रखा था।