अब तक की खबरें: लालू की जमानत पर सुनवाई,राहुल गांधी अमेठी से नामांकन पत्र दाखिल किया
इनसाइड सटोरी डेस्क। बुधवार 10 अप्रैल 2019 को सुबह अब तक देश दुनिया में क्या हुआ और दिन भर में क्या होगा? यहां पढें वो जरूरी खबरें जो आपके जाना जरूरी है।
पहली खबर आपको झंझोर देगी, एक युवक ने पांच साल चचेरी बहन से रेप कर उसकी हत्या कर दी। परिवजनों द्वारा पुलिस को सूचना के देने के बाद पुलिस ने सारन गांव में गन्ने के खेत से बरामद किया है । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बुधवार को बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की चारा घोटाला मामले में जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेंगें । लालू यादव की ओर कपिल सिब्बल परेवी कर रहें है। लालू बीते 22 माह से जेल में है। उन्हें तीन मामलो में कोर्ट ने सजा सुनाई है। हाल ही में लालू की तबीयत खराब होने पर रांची के राजेन्द्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान इलाज के लिए भेजा गया था,तब उनका इलाज यहां चल रहा है।
बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान राहुल की मां और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी बहन प्रियंका गांधी भी साथ रहीं। राहुल गांधी नमांकन पत्र दखिल करने से पहले मुंशीगंज से गौरीगंज तीन किलोमीटर का रोड शो किया।
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में चुनाव प्रचार का शुरूआत राजकोट से किया। मोदी यहां दो रैली कर सभा संबोधित करेंगे।