निर्मोही अखाड़ा ने किया राम जन्मभूमि अविवादित जमीन उनके मालिकों को लौटाने का विरोध
— केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अविवादित जमीन मालिकों को लौटाने की अपील की
दिल्ली। अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवादित मामले में निर्मोही अखाड़े ने मंगलवार को अविवादित अधिग्रहित जमीन मालिकों को लौटाने की केंद्र सरकार की अपील का विरोध किया है। निर्मोही अखाड़े के विरोध के बाद मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है।
जानकारी के अनुसार विवादित राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद के आस पास लगभग 67.390 एकड़ सरकार ने अधिग्रहित की थी। इस इलाके में किसी प्रकार का निर्माण नहीं किया जा सकता है। राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद प्रकरण हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने 67.390 एकड़ अविवादित जमीन जिसे सरकार ने अधिग्रहित किया था,उस जमीन को उनके मालिकों को वापस करने की अपील की। केंद्र सरकार की इस अपील पर सुनवाई चल रही है,मंगलवार को इस मामले में निर्मोही अखाड़ा ने सुप्रीम कोर्ट में जमीन वापस करने की अपील का विरोध किया और कहा कि जब तक राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद का मसला सुलझ नहीं जाता जमीन वापस नहीं करना चाहिए। निर्मोही अखाड़ा के विरोध के बाद जमीन वापस करने के मामले में केंद्र सरकार की मुसीबत बढ सकती है।
गौरतलब है कि निर्मोही अखाड़ा सुप्रीम कोर्ट में उन वादियों में से एक जो राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद को लीड कर रहे हैं ऐसे में निर्मोही अखाड़ा का विरोध कोर्ट मे मायने रखता है।