MediaNationalTop Stories

अब राजनीति से जुडी पोस्ट फेसबुक पर की तो आपके घर आ धमकेंगे एफबी अधिकारी

—फेसबुक पर राजनीति से जुडी पोस्ट करने से पहले सोचें
— दिल्ली में एक युवक के घर पर पहुंचा एफबी का अधिकारी,पहचान की जांच की।


दिल्ली आप फेसबुक यूर्जर है और आपको राजनीति में दिलचस्पी भी है,आपक अक्सर रजनीति पर कई तरह का कंटेंट पोस्ट करते तो आप सावधान हो जाएं,कियोंकि अब आपने राजनीति से जुडी कोई भी पोस्ट की तो फेसबुक अधिकरी आपके घर पहुंच जाएगें और उपकी पहचान के लिए आपका आधार कार्ड,वोटर आईडी सहित कई दस्तावेज मांग सकते है।

दरअसल, हुआ यूं कि दिल्ली में रहने वाले एक फेसबुक यूर्जर ने राजनीति से जुडी पोस्ट अपनी एफबी वॉल पर पोस्ट की,लाइक्स और कॉमेंट भी अच्छें मिल गए,पर वह उस समय चकित रह गया जब फेसबुक का अधिकारी उसके घर आ धमका और उसकी पहचान से सबंधित सवाल करने लगा। एफबी अधिकारी ने उससे पूछा कि राजनीति से संबधित पोस्ट आपने की हैं,युवक ने हॉं कहा,तब एफबी अधिकारी ने जिस नाम से एफबी एकांउट है उसके आधार कार्ड,वोटर आईडी समेत कई दस्तावेज मांगे और जांच की। युवक को समझ ही नहीं आया कि उसने ऐसा क्या कर दिया है पहले तो उसे लगा कि उसके घर पुलिस आ गई है फिर बाद में उसको पता चला कि एफबी राजनीति से संबधित पोस्ट करने वालों की पहचान की जांच करने ऐसा कर रही है। दिल्ली में रहने वाले इस युवक को काफी पूछताछ का समाना करने के बाद मुक्ति मिली।

एफबी ऐसा नहीं कर सकता..

सायबर से जुडें कुछ जानकारों का कहना है कि फेसबुक अपने किसी भी यूर्जर के साथ ऐसा नहीं कर सकता। एफबी ने सायबर कानून 2000 का उल्लंघन किया है। इस तरह की पूछताछ करने का अधिकार सिर्फ पुलिस या सरकार की कोई भी सुरक्षा एजेंसी को है। वहीं एफबी के नियमों के अनुसार एफबी अपने यूर्जर की पहचान सिर्फ उस समय कर सकती जब वो एफबी पर विज्ञापन देता है। विज्ञापनदाताओं की पहचान के लिए एफबी ऐसा करता है लकिन अब एफबी सिर्फ एक कोड भेजकर पहचान करता है। किसी के घर नहीं पहुंचा अब तक। इस घटना ने एफबी को सवालों के घेरे में खडा कर दिया है।

Related Articles

Back to top button