पाकिस्तान पर 16 से 20 अप्रैल के बीच हमला करेगा भारत !
— पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने किया दावा
— दावे में बताया कि भारत ने हमले की तैयारी पूरी की
— पाकिस्तान डॉन अखबार में प्रकाशित हुई है रिपोर्ट
दिल्ली। पाकिस्तान पर भारत जल्दी ही हमला करेगा। यह दावा पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने किया है। उनके दावे में बताया गया कि भारत 16 से 20 अप्रैल के बीच पाकिस्तान पर हमला करेगा। भारत ने हमले की तैयारी पूरी की है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को मुल्तान में आयोजित पत्रकार वर्ता में दावा कि उनके पास पुख्ता खुफिया जानकारी है कि भारत ने पाकिस्तान पर फिर से हमले की तैयारी की है और यह हमला अप्रैल माह की 16 से 20 तारीख के बीच होगा। महमूद कुरैशी ने कहा कि भारत अपने पहले हवाई हमले को सही ठहराने और पाकिस्तान पर दबाव बढाने के लिए दूसरा हमला करेगा। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी इस दावे को पाकिस्तान के अखबार डॉन ने अपनी बेवसाइट पर भी प्रकाशित किया है।
गौरतलब है कि 14 फरवारी 2019 को जम्मू के पुलवामा इलाके में हुए आंतकी हमले की जैश ए मोहम्मद आंतकी संगठन के जिम्मेदारी लेने के बाद भारत ने हवाई हमला कर पाकिसतान के बालकोट में स्थित आंतकी ठिकानों पर बम बरसा कर खत्म कर दिया था। इस हवाई हमले में भारत ने आंतकी गुरू मसूद अज़हर का रिश्तेदार यूसुफ अज़हर भी मारा गया था। भारत ने इस हमले में मिराज लडाकू प्लेन का इस्माल किया था।