चुनाव आयोग ने बीजेपी के कहने पर किए आईपीएस अधिकारियों के तबादले: ममता बनर्जी
— चुनाव आयोग को लिखा पत्र, कई तरह के आरोप लगाए
पश्चिम बंगाल। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग द्वारा किए गए आईपीएस अधिकारियों के तबादले का विरोध किया हैं,उन्होंले शनिवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखा कर बताया है कि यह बीजेपी के कहने पर किया गया है। उन्होंने चुनाव आयोग पर कई तरह के आरोप लगाए है।
सीएम बनर्जी ने पत्र में लिखा है कि चुनाव आयोग का अधिकारियों के तबादले का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण,मनमाना,और पक्षपातपूर्ण है। चुनावों के दौरान प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगडी तो क्या चुनाव आयोग जिम्मेदारी लेगा? उन्होंने पत्र के माध्यम से आईपीएस अधिकारियों के तबादले की जांच करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनकी लगता था कि चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव करवाता है,लेकिन तबादले के बाद उन्हें पत्र लिखकर चुनाव आयोग की भूमिका की जांच करने को कहना पड रहा है,यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने शुक्रवार को देर रात कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा,बिधाननगर पुलिस आयुक्त ग्यानवंत सिंह को हटाकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अतिरिक्त पुलिस निदेशक डॉ.राजेश कुमार को कोलकाता का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया। नटराजन रमेश बाबू को बिधाननगर का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया। आयोग ने ए.रवींद्रनाथ को बीरभूम, श्रीहरि पांडे को डायमंड हार्बर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है।