सलमान खान को अब 4 जुलाई को कोर्ट में होना होगा पेश, काला हिरण मामले में सुनवाई टली
राजस्थान । फिल्म अभिनेता सलमान खान को अब 4 जुलाई को जोधपुर कोर्ट में पेश होना होगा। उनके खिलाफ जोधपुर कोर्ट में काला हिरण शिकार मामले में सुनवाई चल रही है। बुधवार को सुनवाई नहीं हुई और कोर्ट ने अगली तारीख 4 जुलाई तय की है।
कांकणी हिरण शिकार के मामले में सीजेएम ग्रामीण कोर्ट के आदेश के खिलाफ सलमान खान की ओर से जोधपुर जिला कोर्ट में अपील पेश की गई थी। जिस पर 3 अप्रैल बुधवार को सुनवाई होना थी। लेकिन सुनवाई को 4 जुलाई तक के लिए स्थागित कर दिया गया । सलमान खान ने नीचली कोर्ट ने सलमान खान को काला हिरण ममाले में पाचं साल की सजा सुनाई थी, सलमान इस मामले में अभी जमानत पर है और उन्होंने जिला कोर्ट में इस निर्णय के खिलाफ अपील की है। जिसकी सुनवाई होना है।
इनकी अपील पर भी होना है सुनवाई
विश्नोई समाज की ओर से सैफ अली खान नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे को बरी करने के खिलाफ कोर्ट में अपील की है। राज्य सरकार ने सलमान खान पर अवैध हथियार रखने के ममाले में जिला कोर्ट में अपील की है। इन पर भी कोर्ट को सुनवाई करना है। कोर्ट ने सैफ अली खान नीलम तब्बू और सोनाली बेंद्रे को नोटिस पहले ही जारी कर दिए है।