Madhy PradeshNationalTop Stories

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मंदिर के बाहर बैठे भिखारियों को दान दिया तो भाजपाईयों ने चुनाव आयोग से की शिकायत

मध्यप्रदेश। कांग्रेस के महासचिव और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बीतें दिनों भोपाल संसदीय सीट के सीहोर जिले पहुंचें थे,यहां उन्होंने प्रचीन गणेश मंदिर में पूजा की और बाद में मंदिर के बाहर बैठे कुछ भिखारियों को दान में कुछ पैसा दिया। उस समय तक सब समान्य था लेकिन चार पांच दिन बाद जब चुनाव आयोग ने इस सबंध में दिग्विजय सिंह से जबाव मांगा तो राजनीति गर्मा गई।

दरअसल, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भोपाल सीट से लोकसभा के उम्मीदवार है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकताओं को एकजुट करने के लिए भोपाल सीट के अन्तर्गत आने वाले सीहोर का भी दो तीन बार दौरा किया है। इसमें से एक बार उन्होंने सीहोर में ​स्थित प्रचीन और सिद्द गणेश मंदिर पहुंच कर भागवान गणेश की पूजा-अर्जना की और जैसा की नियम है कि विशेष पूजा के बाद कुछ दान दक्षिणा देना चाहिए तो दिग्विजय सिंह ने भी मंदिर के बाहर बैठ कुछ भिखारियों को पैसा दान किया। यही बात भारतीय जनता पाटी के नेताओं को चुभ गई, उन्होंने दिग्विजय सिंह की शिकायत चुनाव आयोग से कर दी। शिकायत में लिखा गया कि दिग्विजय सिंह ने मतदाताओं को लालच दिया है उन्होंने मंदिर के बाहर पैसे बांटे है। चुनाव आयोग इस शिकायत को कितनी गंभीरता से लेते है यह तो उसकी कार्रवाही बताएंगी।

-कांग्रेस नेता ने कहा भाजपा की ओछी मानसिकता

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा कि सनातन धर्म मे मंदिर के बाहर धर्म करने की प्रथा है, दान धर्म की शिकायत करकर भाजपा ने हिन्दू सनातन धर्म का अपमान किया है और ये मामला भारतीय जनता पार्टी की संक्रिण मानसिकता को प्रदर्शित करता है, भाजपा की इस ओछे कृत्य का जवाब निश्चित रूप से जनता देगी।

Related Articles

Back to top button