भारत में रहने वाले उमर अब्दुल्ला को कश्मीर के लिए चाहिए अलग प्रधानमंत्री !
— क्रिकेटर और बीजेपी नेता गोतम गंभीर ने दिया जबाव,ट्वीट युद्व शुरू
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री चाहिए,उन्होंने ऐसा कर नया विवाद खडा कर दिया है। उनके इस बयान का जबाव पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने दिया है। दोनों ओर से अब ट्वीट युद्व शुरू हो गया है।
जानकारी के अनुसार नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हाल ही में बयान दिया था कि कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए,इस बयान पर बीजेपी नेता ने गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा कि अगर उमर अब्दुल्ला को जम्मू कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री चाहिए तो मुझे समुद्र पर चलना है। गौतम गंभीर के ट्वीट पर उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि गौतम गंभीर को सिर्फ क्रिकेट खेलना चाहिए। दोनों के बीच ट्वीट युद्व शुरू हो गया है,जिसमें गौतम गंभीर ने लिखा कि अगर उमर अब्दुल्ला अलग पीएम चाहते हे तो वो चाहते है कि सुअर हवा में उडें, उन्होंने सलाह दी कि उमर अब्दुल्ला को गहरी नींद की जरूअत है जब नींद से उठे तो उन्हें कडक कॉफी दी जाए फिर भी उन्हें समझ नहीं आए तो उन्हें पाकिस्तान का हरे रंग का पासपोर्ट दे दिया जाए। इस पर उमर अब्दुल्ला ट्वीट कर गौतम गंभीर को सलाह दी कि वह कश्मीर के बारे में जनते नहीं है इसलिए इस पर नहीं बाले वह क्रिकेट के बारे जानते है तो आईपीएल पर ट्वीट करें।
उमर अब्दुल्ला और गंभीर के बीच शुरू ट्वीट युद्व का चुनाव पर क्या असर होगा यह चुनाच नतीजे बताएंगे, लेकिन इतना जरूर है कि यह चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने का नया तारीका है।