Madhy PradeshTop Stories

शायरा डॉ नुसरत मेहदी के काव्य-संग्रह “फ़रहाद नहीं होने के” का विमोचन

-पुस्तक-विमोचन, पुस्तक-चर्चा व मुशायरा

शिवना प्रकाशन और सबरस अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में 31मार्च 2019 को शाम 5:30 बजे भोपाल के राज्य संग्रहालय में शिवना प्रकाशन द्वारा प्रकाशित सुप्रसिद्ध लेखिका और शायरा डॉ नुसरत मेहदी के काव्य-संग्रह “फ़रहाद नहीं होने के” का विमोचन सुश्री अनुराधा शंकर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के हाथों से होने जा रहा है। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकारों, आलोचको, उपन्यासकारों, कहानीकारों, एवं शायरों में मुज़फ़्फ़र हनफ़ी, डॉ ख़ालिद महमूद, पंकज सुबीर, डॉ नोमान ख़ान, ज़िया फ़ारूक़ी, इकबाल मसूद एवं शमीम ज़हरा द्वारा दोनों पुस्तको पर चर्चा की जाएगी एवं अपने विचार प्रकट किए जाएंगे। कार्यक्रम के दूसरे भाग में देश व प्रदेश के युवा रचनाकारों पर आधारित मुशायरा/कवि सम्मेलन होगा। काव्यपाठ करने वाले रचनाकारों के नाम इस प्रकार हैं- नूह आलम इंदौर, सालिम सलीम दिल्ली, कुमैल रिज़वी दिल्ली, मीनाक्षी जिजीविषा ग़ाज़ियाबाद, अज़हर नवाज़, अफ़ज़ल इलाहाबादी, अब्बास क़मर जौनपुर, हाशिम रज़ा जलालपुरी जलालपुर, ज्योति आज़ाद खत्री ग्वालियर, शाहनवाज़ अंसारी इंदौर, निवेश साहू दतिया, जयंत दानिश छिब्बर, गौसिया ख़ान सबीन, सोहैल उम्र, फ़ाज़िल फ़ैज़, नोमान ग़ाज़ी भोपाल

Related Articles

Back to top button