प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत मेरठ से ही क्यों की ?
— कांग्रेस और विपक्षी दलों पर बोला हमला
— चौकीदार होने पर भी बोले, सबसे से हिसाब लूंगा
लोकसभा चुनाव 2019 में चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेरठ से ही क्यों की हैं,इसका जबाव है कि देश जब अंग्रेजों का गुलाम था तब 1857 में मेरठ से सबसे पहली क्रांति शुरू हई थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी लोकसभा चुनाव 2019 को क्रांति की संज्ञा दी है। नरेन्द्र मोदी ने आपने भाषण में इसका उल्लेख भी किया। चुनाव अभियन की शुरूआत करते हुए मोदी ने कांग्रेस, गांधी परिवार और अन्य विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला है। मोदी ने मेरठ के बाद जम्मू-कश्मीर अखनूर उत्तराखंड रुद्रपुर में चुनावी सभाएं की ।
गुरूवार को मेरठ में पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार का विजन नया भारत बनाना है जिसमें सुरक्षा का भाव जनता में हो , समृद्धि और सम्मान के संस्कार होंगे। दुनिया हमारी तरफ सम्मान की नजर से देखें । सब खुशहाल हों। मोदी ने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि यह लोग भारत को हमेशा कमजोर बनाकर रखना चाहते हैं। मैं इनसे जानना चाहता हूं कि किसके इशारे पर कर रहे है। इनके ऐसा करने से किन लोगो को फायदा मिल रहा है।
मोदी ने कहा कि मैं देश के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा सकता हूं, देश के ममाले में मुझ पर कोई भी राजनीतिक दबाव, अंतरराष्ट्रीय दबाव असर नहीं करेगा। आपके चौकीदार को डरा नहीं सकता, यह चौकीदार डरने वालो में से नहीं है। आपके चौकीदार की सरकार ने जमीन, आसमान, अंतरिक्ष में सर्जिकल स्ट्राइक का साहस दिखाया है। उन्होंने गांधी परिवार पर हमला करते हुए कहा कि एक तरफ संस्कारों वाली योग्य सरकार है दूसरी तरफ वंशवाद, भ्रष्टाचार है, इस तरफ दमदार चौकीदार है, तो दूसरी तरफ दागदार ही है।
पीएम ने कहा कि चौकीदार किसी के साथ नाइंसाफी नहीं करता है। सबका हिसाब बराबर करता है। आपका चौकीदार सबका हिसाब करेगा। आपका चौकीदार के पास कुछ नहीं है, जो भी देश ने दिया है। इसलिए मुझे खोना का डर नहीं हैं,डर वो रहे है जिन्हें वंश और अपनी चिंता हैं।
पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी वर्गो के लिए काम कर रही है और किया भी है। हाल ही में सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया। उन्होंने कहाकि जब मैं बैंक खाते खुलवाता था तो यह कहते थे कि देश में बैंक ही नहीं है खाते खुलवाने से किसका भला होगा। यो ऐसे लोग जो बीतें 70 साल में गरीब का खाता नहीं खुलवा सके वो कह रहे कि गरीबों के खातों में रूपया जमा करेंगें । जब पांच साल का था तब से सुन रहा हूं कि कांग्रेस गरीबी हटाएगी,आज तक नहीं हटा पाई। अब फिर इन्हें गरीबों की याद आई है अब कह रहे कि साल में 72 हजार रूपए देंगें। 70 साल में गरीबों को सिर्फ छलते रहे। अब चुनाव में इन्हें गरीब और गरीबी की याद आ रही है।
सरकार ने सेना के लोगो के लिए भी काम किया है,वन रैंक-वन पेंशन का निर्णय लिया। 12 करोड़ किसानों को 75 हज़ार करोड़ रुपए की सीधी वार्षिक सहायता देने का काम भी सरकार ने किया है।
अपने भाषण में पीएम नरेन्द्र मोदी ने चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए कहा कि आदरणीय चौधरी चरण सिंह देश के महान नेताओं में से एक थे,उन्होंने सरकार को मजबूर किया कि किसान और कृषि के लिए अच्छी नीतियां बनाई जाए।
यह लोग चौकीदार को कितना भी कोसते रहे, पर देश की 130 करोड जनता ने फिर देश में अपने चौकीदार की सरकार बनाने का मन बना लिया है। 2019 लाकेसभा चुनाव में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता बना रही हैं