NationalTop Stories

आसाराम की आशा टूटी,उम्रकैद बरकार,नहीं मिली जमानत

— उम्रकैद की सजा काट रहा है आसाराम

— उम्रकैद पर रोक और जमानत के लिए हाईकोर्ट में लगाई थी यचिका

आसाराम की आशा टूट गई , उसे आशा थी हाईकोर्ट उसकी उम्रकैद की सजा पर रोक लगा देगा और उसे जमानत भी मिल जाएगी,लेकिन कोर्ट ने उम्रकैद की सजा पर रोक नहीं लगाई और न ही जमानत दी। कोर्ट ने दोनों याचिका को खारीज कर दिया है।

जानकारी के अनुसार रेप के मामले में आसाराम को उम्रकैद की सजा पर रोक लगाने और जमानत के लिए हाईकोर्ट में अपने वकील के माध्यम से याचिका दायर की थी। कोर्ट ने यचिका को खारीज कर दिया। राजस्थान की जोधपुर जिला कोर्ट ने आसाराम सहित चार आरोपियों को नाबालिक लडकी के साथ रेप करने के ममाले में दोषी पाते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई थी। आसाराम जोधपुर जेल में बंद है।

गौरतलब है कि साल 2013 में आसाराम और उसके सहयोगियों पर एक नाबालिक ने लडकी ने रेप करने के आरोप लगाए थे, लडकी ने पुलिस को दिए कथन में बताया कि आसाराम ने जोधपुर के पास मनाई इलाके में स्थित आश्रम में बुलाया और 15 अगस्त 2013 की रात उसके साथ रेप किया। पुलिस ने आसराम और चार अन्य आरोपियों ​पर पॉक्सो अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत रेप का मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। आसराम को रेप और हत्या के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया था, तब से ही वह जेल में है।

Related Articles

Back to top button