नीरव मोदी जेल में दाऊद इब्राहिम के गुर्गे जाबिर मोती के साथ रहेगा
-29 मार्च तक जेल भेजा है लंदन कोर्ट ने
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले को मुख्य आरोपी नीरव मोदी दाऊद इब्राहिम के गुर्गे जाबिर मोती के साथ वैंड्सवर्थ जेल में रहेगा। लंदन कोर्ट ने नीरव को 29 मार्च तक के लिए जेल भेजा है। 29 मार्च को फिर ममाले में सुनवाई होगी। भारत नीरव को वापस लाने के लिए अपना पक्ष कोर्ट में रखेगा जिसके बाद प्रत्यार्पण की प्रक्रिया शुरू होगी।
जानकारी के अनुसार बुधवार 20 मार्च 2019 को नीरव मोदी को लंदन में पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था जहां नीरव ने जमानत की अपील की लेकिन कोर्ट उसे जमानत देने से इंकार कर दिया कोर्ट ने कहा कि आरोपी नीरव मोदी भारत में हुए दो करोड डालर के घोटाले में मुख्य आरोपी है,इसलिए उसे जमानत नहीं दी जा सकती और जमानत के बाद आरोपी फिर से कोर्ट में समर्पण नहीं करेगा,यह तर्क के आधार पर माना जा सकता है। कोर्ट ने इसलिए नीरव को 29 मार्च तक जेल भेज दिया।
-विशेष जेल की विशेष सेल में नीरव
14 हजार करोड रूपए के पीएनबी घोटाले के आरोपी और भारत से भागा नीरव मोदी को 29 मार्च तक विशेष जेल के विशेष सेल में रखा गया है। वैंड्सवर्थ जेल पश्चिमी यूरोप की सबसे बड़ी जेल में से एक बताई जाती है। वैंड्सवर्थ बी कैटेगरी की जेल है। इस जेल को 1851 में बनाया गया था। इस समय इस जेल में अभी 1628 कैदी बंद हैं, इस जेल के विशेष सेल में कई साल से अमेरिका को प्रत्यार्पण की प्रकिया का सामना कर रहा दाऊद इब्राहिम का पाकिस्तानी गुर्गा जाबिर मोती बंद है,जाबिर मोती के साथ अब नीरव मोदी 29 मार्च का रहेगा।