चुनाव आायोग पर बीजेपी के इशारो पर काम करने के आरोप
दिल्ली में आप पार्टी के नेताओं ने चुनाव आायोग पर बीजेपी के इशारो पर काम करने के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू किया है। चुनाव आयोग के दफतर के बाहर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अन्य नेताओ के साथ धरने पर बैठ गए हैं। सिसोदिया का कहना है कि पुलिस उनके कॉल सेंटर पर नियम विरूद्व छापे मार रही है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली में सियासी भूचाल आया हुआ है। दिल्ली के सीएम अरविंद्र केजरीवाल ने आप पार्टी के कॉल सेंटर पर पुलिस द्वारा मारे गए छापे का विरोध करते हुआ कहा कि मोदी सरकार चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं को उनके खिलाफ इस्तमाल कर रही हैं। इससे पहले सुबह उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राघव चड्ढा, संजय सिंह और आतिशी मर्लिनी चुनाव आयोग पहुंचे थे। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है। हमारे कॉल सेंटर पर तीन बार छापे डाले गए है। उन्होंने एक ओर ट्वीट में कहा कि चुनाव आयोग ने 30 लाख वोटरों के नाम हटा दिए हैं । इसकी जानकारी देने के लिए हमने जिस कॉल सेंटर को ठेका दिया है, दिल्ली पुलिस बीजेपी के इशारे पर उन कॉल सेंटरों पर काम कर रहे लोगो को उठाकर पूछताछ के लिए परेशान कर रही है।
गौरतलब है कि बीतें कई दिनों से आप पार्टी चुनाव आयोग से कहती रही हे कि दिल्ली में बीजेपी के इशारे पर मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे है। आप पार्टी ने हटाए गए मतदाताओं के नाम वापस जुडवाना शुरू किए तो हंगामा मच गया। आप के कॉल सेंटरों पर पुलिस के छापों से दिल्ली में राजनीति में तापमान बढा दिया है।