NationalTop Stories

सैफ अली खान, तबू ,सोनाली और नीलम को कोर्ट का नोटिस

काला हिरण शिकार मामला में होगी सुनवाई

दिल्ली। राजस्थान में हुए काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने फिल्म अभिनेता सैफ अली खान, तबू, सोनाली बेंद्र, नीलम कोठरी और दुष्यंत कुमार को नोटिस भेजा है। कोर्ट में राजस्थान सरकार ने इनको शिकार प्रकरण में बरी करने के फैसले के विरूद्व अपील की है। कोर्ट ने राज्य सरकार की अपील को स्वीकृत कर सुनवाई के लिए आरोपियों को नोटिस जारी किए है।

गौरतलब है कि साल 1998 में सुपरहिट फिल्म हम साथ—साथ हैं की शुटिंग राजस्थान में की जा रही थी, फिल्म में आदाकारी कर रहे सलमान खान, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम कोठारी, तबू यहां मौजद थे। इसी दौरान सभी इन सभी ने काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था। ग्रामीणों ने शिकार मामले में वन विभाग और पुलिस को सूचना दी थी जिसके बाद 15 अक्टूबर 1998 को वन अधिकारी ललित बोडा ने लूणी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। मामले में सुनवाई के बाद लोउर कोर्ट ने सलमान को छोड अन्य सभी को बरी कर दिया। कोर्ट के निर्णय के खिलाफ राज्य सरकार ने जोधपुर कोर्ट में अपील की है। जिस पर कोर्ट ने इनको नोटिस जारी किया है।

Related Articles

Back to top button