लोकसभा के साथ चार राज्यों के विधानसभा चुनाव भी होंगे
— चुनाव आयोग आज शाम कर सकता है एलान
देश में आम चुनाव का बिगुल बज चुका है, अब चुनाव आयोग को बस तारीखों का एलान करना भर बाकी है। रविवार शाम पांच बजे चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का एलान करने के सकेंत दिए इसके साथ ही आयोग ने लोकसभा के साथ पांच राज्यों के चुनाव कराने की योजना भी बनाई है, चार राज्यों के विधानसभा चुनाव का भी एलान किया जाता है तो फिर राजनैतिक दलों के लिए कसरत बढ जाएगी।
जानकारी के अनुसार 3 जून को मौजूदा सरकार का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इससे पहले चुनाव आयोग को देश में आम चुनाव करवाने है। चुनाव आयोग ने रविवार 10 फरवरी की शाम चुनाव तारीखों का एलान कर सकता है, वहीं इसके साथ चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी हो सकते हैं, जिसमें सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और आंध्र प्रदेश राज्य शामिल हैंं। इन राज्यों की सरकारो का कार्यकाल अप्रैल या मई में समाप्त हो रहा है।
चुनाव आयोग लोकसभा और चार राज्यों में विधानसभा चुनाव 6 या 7 चरणों में पूर्ण करवा सकत है। इधर, चुनाव आयोग पर चुनाव तारीखों की घोषणा करने में देरी का आरोप विपक्षी दल लगा रहे है। इस पर चुनाव आयोग ने साफ कह दिया कि वह किसी के अनुसार कार्य नहीं करता है। आयोग अपने अनुसार चुनाव की तारीखें घोषित करेगा। बीते 2014 में आयोग ने 5 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित की थी। इस बार पांच दिन देरी से घोषणा होगी।