Madhy PradeshTop Stories

यह महज जुएं की फड़ पर कार्यवाही नही बल्कि तूफान के पहले का सन्नाटा टूटा है!

(अमित कुईया)

सीहोर।हाल ही में जिले में  पदस्थ हुए पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान ने शुरुआती समय मे ही अपनी दबंग कार्यप्रणाली का परिचय अपने कार्यशैली से करवाना शुरू कर दिया था।जिले के थानों में पदस्थ लूज़र थाना प्रभारियों की बदली के बाद अब एसपी श्री चौहान क्राइम पर नकेल कसने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य शुरू कर चुके है।

गुरुवार को श्यामपुर क्षेत्र में 15 जुआरियों के साथ 6 लाख की बरामदगी आगमी दिनों में पुलिस की अगली रणनीति को साफ कर रही है।दरअसल,श्यामपुर क्षेत्र में जिस जगह दबिश देकर पुलिस ने जुआरियों पर कार्यवाही की है,इस क्षेत्र में जुआं लंबे समय से चल रहा था,लेकिन स्थानीय पुलिस दबाबबश सूचनाओं के बाद भी यहाँ हाथ डालने से कतरा रही थी।पुलिस का इस दिशा में बढ़ाया गया कदम यह साफ कर रहा है,की आगामी दिनों में बड़े पैमाने पर क्राइम कंट्रोल होगा साथ ही अपराधियो की नींद उड़ेगी।    जिले के अपराध नियंत्रण को लेकर विगत वर्षों में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही संतोषजनक नही दिखी।जिले के कई क्षेत्रों में जुए का व्यपार बड़े पैमाने पर संचालित हो रहा है।इस दिशा में मीडिया लगातार खबरो के जरिये पुलिस महकमे को सचेत करती आई,लेकिन इस दिशा में कार्यवाही नकाफी रही।गुरुवार को पूरी प्लानिंग के साथ पुलिस ने श्यामपुर थाना क्षेत्र में एक चिरपरिचित जुए के अड्डे पर अचानक दबिश दी और इस कार्यवाही में 6 लाख की बड़ी बरामदगी यह दर्शाती है,की स्थानीय पुलिस को सब मालूम था,लेकिन इच्छा शक्ति का अभाव कहे या राजनीतिक दबाब पुलिस यहां हाथ डालने से हमेशा कतराती रही।इस क्षेत्र में चल रहे जिस अड्डे पर पुलिस ने दबिश दी है यहां अन्य जिलों के जुआरी धाराएं ।

पुलिस की इस कार्यवाही के बाद यह तय हो गया है की गुरुवार को शयमपुर क्षेत्र में जुए के अड्डे पर कार्यवाही महज रस्मअदायगी नही है बल्कि यह तूफान के पहले के सन्नाटे को टूटने का संकेत दे रही है।    जुए के अड्डो का संचालन जिले के आष्टा,बुधनी जैसे क्षेत्रों में भी पुलिस की प्रभावी कार्यवाही के अभाव में तेजी से फल फूल रहा है।बुधनी तहसील के ग्राम जैत के निकट एक बड़े जुएं होने की खबरे लगातार प्रकाश में आती रही ,लेकिन प्रभावी कार्यवाही का अभाव हमेशा बना रहा और छुटपुट मुकदमे दर्ज कर पुलिस ने हमेशा रस्म अदायगी की। 

  पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान की कार्यशैली यह दर्शाती है कि आगामी दिनों में पुलिस इस दिशा में कोई बड़ी प्रभावी कार्यवाही कर सकती है।बताया जा रहा है कि जिले भर में थाना प्रभारियों को सीधे निर्देश भी दिए गए है।   बहरहाल,मुख्यालय के निकट गुरुवार को श्यामपुर क्षेत्र में जुए के अड्डे पर हुई अचानक कार्यवाही ने यह स्पष्ठ संकेत दिए है कि आगामी दिनों में विभिन्न थाना क्षेत्रों में हिस्ट्रीशीटर बदमाश और अपराधी अब पुलिस की  हथकड़ियों से ज्यादा दिन दूर नही रहने वाले

Related Articles

Back to top button