जुआरियों की खैर नहीं…15 पकडें, 6 लाख बरामद
— सीहोर एसपी का NO CRIME अभियान
मप्र की राजधानी भोपाल से सटे जिला सीहोर में इंन दिनों अपराधियों को नींद नहीं आ रही है, कारण है पुलिस अधीक्षक शशीन्द्र चौहान द्वारा शुरू किया गया नो क्राइम अभियान..। हलांकि अधिकारिक रूप ऐसा कोई अभियान की घोषणा नहीं की है,पर जमीन पर चल रही कार्रवाई यही बताती है कि पुलिस अधीक्षक साहब को जिले में नो क्राइम चाहिए। जिले भर में जुआरियों, सटोरियों और अन्य अपराधों में लिप्त रहने वालों की धरपकड की जा रही है। ताजे मामले में पुलिस ने 15 जुआरियों को पकडा है,उनसे कुल 6 लाख रूपए बरामद किए है।
जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के श्यामपुर तहसील में क्रेशर मशीन के समीप जुआ खेलने की सूचना पुलिस को मिली थी, पुलिस ने यहां छापाकर 15 जुआरियों को धरदबोचा और इनके पास से लगभग 6 लाख रूपए बरामद किए। इस छापेमार कार्रवाई में शामिल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव, एसडओपी एसएन चौधरी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद जुआरियों को पुलिस बल ने चारों तरफ से घेराबंदी जिससे वह भाग नहीं पाए और सभी जुआरियों को पकडा गया। पकडें गए जुआरियों में भोपाल, मंडीदीप, कुरावर, और शयामपुर के निवासी है।
पुलिस के छापामार दल में श्यामपुर थाना प्रभारी नरेन्द्र कुलस्ते, उपनिरिक्षक नागेन्द्र सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक रामचंद्र, नारायण सिंह, आरक्षक कपिल, राजेश, वीरेन्द्र, भगवान सिंह और होमगार्ड सैनिक हरिनारायण, अजय मेवाडा,कृष्णपाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।