NationalTop Stories

देश में लोकसभा चुनाव समय से ही होंगे कोई फेरबदल नहीं

मुख्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, कि आगामी लोकसभा चुनाव निर्धारित समय से ही होंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा था कि चुनाव की तारीख आगे बढ़ सकती है।


सुनील अरोड़ा ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता का शक्ति से पालन होगा और आने वाली हर शिकायत पर जल्द से जल्द कार्रवाई होगी,उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान पूरे देश में एक’सी-विजिल’नाम की ऐप जारी किया जाएगा जिसके द्वारा कोई भी नागरिक चुनाव से संबंधित सूचना या शिकायत दर्ज करा पाएगा और वह अपना नाम गोपनीय रख सकता है,साथ ही चुनाव आयोग में की गई शिकायतों पर हुई कार्रवाई को चुनाव आयोग अपने खर्च पर अखबारों में छपवायेगा और आम नागरिक तक पहुंचाएगा।
उन्होंने यह भी बताया सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने के लिए आयोग की हर समिति में 1-1 सोशल मीडिया विशेषज्ञ की तैनाती होगी। साथ ही उन्होंने कहा इस बार सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन के साथ वीवीपैट का प्रयोग भी किया जाएगा।


उन्होंने यह जानकारी भी दी कि इस बार लोकसभा आगामी चुनाव में फॉर्म 26 में दिए जाने वाले शपथ पत्र में सभी प्रत्याशियों को अपने(पति अथवा पत्नी),आश्रित बेटी, बेटा और एचयूएफ (अविभाजित हिंदू परिवार)को पिछले 5 सालों की आय जानकारी देना होगा,साथ ही देश और विदेश में स्थित अपनी सारी संपत्तियों की जानकारी भी देनी होगी।आयकर विभाग इन संपत्तियों की जांच करेगा और किसी भी तरह की गलती पाई जाती है, तो चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर देगा, गलत जानकारी दिए जाने पर चुनाव आयोग उस प्रत्याशी के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगा।

Related Articles

Back to top button