Madhy PradeshNationalTop Stories

डेमोक्रेटिंग पुलिसिंग: जेन्डर, पॉवर्टी एण्ड डवलपमेंट विषय पर दो दिवसीय सेमीनार 1 और 2 मार्च को

मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी भोपाल और डॉ. बीआर अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू के संयुक्त तत्वाधान में लोकतांत्रिक पुलिस की अवधारणा पर दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है।

डॉ. बीआर अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय, डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) एवं मप्र पुलिस अकादमी, भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में 1 एवं 2 मार्च 2019 को भौंरी स्थिति मप्र पुलिस अकादमी के सभागार में ‘‘डेमोक्रेटिंग पुलिसिंग: जेन्डर, पॉवर्टी एण्ड डवलपमेंट विषय पर दो दिवसीय सेमीनार आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय राणा, विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण होंगें और अध्यक्षता विश्वविद्यालय कुलपति प्रो.आशा शुक्ला करेंगी। विशेष अतिथि के रूप में मप्र पुलिस अकादमी, भोपाल के निदेशक केटी वाइफै, आईपीएस. रहेंगे। यह सेमीनार वर्तमान परिपेक्ष्य में लोकतांत्रिक पुलिस की अवधारणा के अंन्तगर्त समानता तथा विकासात्मक दृष्टिकोण को विस्तृत रूप देने के लिए आयोजित किया गया है।

लोकतांत्रिक पुलिस द्वारा विधि प्रवर्तन बहुत ही संवेदनशील और सूझबूझ का कार्य होता है, जो आधुनिक समाज में पुलिस की छवि को स्थापित करता है। इस सेमीनार का उद्देश्य मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी में प्रशिक्षणरत् युवा पुलिस अधिकारियों का दृष्टिकोण लोकतांत्रिक और सामाजिक सुरक्षा के प्रति उत्तरदायी मूलक बनाना है। कार्यक्रम में स्वागत संबोधन संजय राणा, विशेष पुलिस महानिदेशक प्रषिक्षण पुलिस मुख्यालय द्वारा दिया जायेगा। सेमीनार में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद के पूर्व निदेशेक विकास नारायण राय ‘‘सवेंदी पुलिस सश्क्त समाज’’ विषय पर उद्वोधन देेंगे साथ ही टाटा इन्सटीटयूट ऑफ सोशल सांइस मुंबई के प्रोफेसर व भूतपूर्व डीजीपी एनडीआरएफ पीएम नायर अपना संबोधन देंगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉ. बीआर अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय ,महू कुलपति प्रोफेसर आशा शुक्ला पुलिस के साथ सार्वजनिक इन्टरफेस की आवशक्ता हेतु अकादमिक भूमिका विषय पर उदबोधन देंगी।

—रिसोर्स सेन्टर, रिसर्च व डवलपमेंट विंग का उद्घाटन

मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी, भोपाल परिसर स्थित डॉ. बीआर अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय, महू के रिसोर्स सेन्टर, रिसर्च व डवलपमेंट विंग का उद्घाटन भी अतिथियों द्वारा किया जायेगा।
दो दिवसीय इस राष्ट्रीय सेमीनार में कुल पंाच तकनीकी सत्र आयोजित किये जायेंगे जिसमें देश एवं प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों, उच्च शैक्षणिक संस्थाओं के ख्यातिनाम समाज वैज्ञानिक, विषय विशेषज्ञ एवं प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता विभिन्न तकनीकी सत्रों में अपना व्याख्यान देंगे। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में थीम कॉआडिनेटर के रूप में डॉ. बी आर अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय से प्रो. अनुपमा रावत, रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय से डॉ. अक्षत मेहता, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से डॉ. जया फूकन तथा मप्र पुलिस अकादमी के उप निदेशक डॉ. विनीत कपूर, आईपीएस रहेंगे। संगोष्ठी का समापन 2 मार्च को होगा।

Related Articles

Back to top button