NationalTop StoriesWorld

पायलेट अभिनंदन को कल रिहा करेगा पाकिस्तान

भारतीय वायुसेना पायलेट अभिनंदन को पाकिस्तान कल 1 मार्च को रिहा कर रहा है। पाकिसतान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसकी अधिकारिक घोषणा की है। इस खबर के बाद भारत के लोगो ने राहत की सास ली है वही बाघा बॉडर पर अभिनंदन के स्वागत की तैयारी शुरू हो गई है।

गौरतलब है कि 27 फरवरी को पाकिस्तान के लाडकू विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में घूस आए थे और हमला करने की तैयार में थे,लेकिन इससे पहले ही भारतीय वायुसेना के विमानों ने उन्हें खादेड दिया, इस दौरान एक पायलेट विमान क्रेश होने के बाद पाकिस्तान की सीमा में चला जिसको पाक सेना ने पकड लिया। भारतीय वायुसेना के पायलेट अभिनंदन को पाकिस्तान ने अपनी पकड में होने की जानकारी कल दोपहर में दी जिसके बाद भारत अपने पायलेट को वापस लाने की लग गया था। गुरूवार की शाम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बयान दिया कि भारतीय पायलेट को रिहा किया जा रहा है। 1 मार्च को पाक भारत के पायलेट को बाघा बॉडर से वापस भारत की सीमा में पहुंचा देगा।

Related Articles

Back to top button