NationalTop Stories

पाकिस्तान से पहले शराब से लडो जंग, 140 मार दिए, 200 अस्पताल में…

— असम में जहरीली शराब का कहर, सरकार कटघरे में

देश अभी पुलवामा आंतकी हमले में शहीद हुए जवानों की मौत पर आसू बहा ही रहा है ,ऐसे में असम में जहरीली शराब ने 140 से अधिक लोगो की जान ले ली और 200 से अधिक अस्पताल में मौत से लड रहे हैं। सरकार की कार्रवाई से यहां के लोग संतुष्ट नहीं है। लोगो का कहना है कि पाकिस्तान से देश की सरकार को जहरीली शराब से जंग लडने की आवश्यकता है। शराब से मौत के मामले में असम सरकार पूरी तरह कटघरे में है।

जानकारीके अनुसार असम में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ,अब तक करीब 140 लोगों की मौत हो चुकी है, और करीब 200 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। जहरीली शराब से मौत के बाद सरकार नींद से जागी है और कुछ लीटर शराब जब्त की है। सरकार ने पुलिस के हवाले से बताया कि कई शराब के अवैध ठिकानो पर छापा मार कर शराब को नष्ट की है। सरकार की औपचारिक कार्रवाई से स्थानिय नागरिक संतुष्ट नहीं है, जहरीली शराब के कारोबार में शामिल असल लोगो तक सरकार अब तक नहीं पहुंची है।

—सरकार की अक्षमता और उदासीनता : राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने टीट्ट कर कहा है कि शराब से मौत का सिलसिला नहीं रूकने में सरकार की नाकामी है,उन परिवार को इश्वर परिजन की मौत का दुख सहन करने की शक्ति दे। वो लोग ठीक हो जो अस्पताल में भर्ती है। यह पूर्ण रूप से असम सरकार की अक्षमता और उदासीनता है।

Related Articles

Back to top button