Madhy PradeshTop Stories

मंहगे शौक़ को पूरा करने छात्र ने अपने कॉलेज के ही कम्प्यूटर चोरी किए

दो लाख रुपए के कम्प्यूटर चोरी किए थे कॉलेज से

मं​हगे शौक़ को पूरा करने के लिए एक छात्र ने अपने ही कॉलेज में चोरी की वारदात की। छात्र ने लगभग दो लाख रूपए मुल्य के कम्प्यूटर चोरी किए। कॉलेज प्रबंधन ने इसकी शिकायत पुलिस को की । पुलिस ने खोज करने के बाद इस छात्र को पकडा, छात्र ने अपन जुर्म कुबूल किया है।

मामला मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र का है। जहां आईटीआई कालेज में 4 फरवरी 2019 को कॉलेज कम्प्यूटर कक्ष से कमरे की खिड़की तोड़कर कक्ष में रखे तीन कम्प्यूटर सहित अन्य सामान कीमत करीब दो लाख रुपए अज्ञात चोरी कर ले गए। प्रबंधन को सुबह इसकी जानकारी मिली। कॉलेज प्रबंधन ने चोरी की वारदात की एफआईआर शाहगंज पुलिस थाना में दर्ज करवाई । पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर तालाश शुरू कर की। पुलिस को सूचना मिली की इस वारदात में कॉलेज का ही एक छात्र शामिल है। शाहगंज थाना प्रभारी मनोज दुबे ने सिविल ट्रेड का छात्र देव दायमा पिता गिरधारी लाल दायमा निवासी नई बस्ती शाहगंज को पूछताछ के लिए थाने बुलाया और उससे पुलिसिया अंदाज में पूछा गया तो उसने कुबूल किया कि कॉलेज में उसने ही चोरी की है । आरोपी छात्र देव दायमा ने बताया कि उसके शौक़ मंहगे है और उसके पास उतने रूपए नहीं है इसलिए उसने अपने शौक़ पूरा करने के लिए कॉलेज में चोरी की है। पुलिस ने बताया कि कालेज से चोरी कर कम्प्यूटरों को आरोपी देव दायमा ने अपने घर में ही छुपाकर रख दिया था। आरोपी की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद कर लिया है ।

Related Articles

Back to top button