NationalTop Stories

असम में जहरीली शराब ने 69 लोगो की जान ली

— पुलिस और शराब माफिया के बीच मिली भगत, दो अबकारी अधिकारी निलंबत

असम के गोलाघाट जिले में एक चाय के बगान में जहरीली शराब ने कहर बरसाया यहां करीब 69 से अधिक लोगों की जान जहरीली शराब पीने से चली गई ,और करीब 30 लोगों का गंभीर हालत में अस्पतालों इलाज चल रहा है। अबकारी विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गोलाघाट जिले के चाय बगान में कुछ मजदुरो ने शराब पी थी, उसकी बाद उनकी तबीयत बिगड गई और देखते देखते 69 लोगो की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक गंभीर हाल में अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती है। इस मामले में प्रभांरिक जांच में पुलिस और शराब मफिया के बीच मिली भगत की बात सामने आई है। शासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो अबकारी अधिकारी को निलंबित कर दिया हैं। पूर्ण जांच के लिए समिति का गठन किया गया है। यह समिति जल्द ​ही अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप देगी।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही यूपी और उत्तराखंड में कई लोगों ने जहरीली शराब पीने सेकेडों ने अपनी जान गवा दी थी ।

Related Articles

Back to top button