NationalSportsTop StoriesWorld

अब मुकाबला पुरूष और महिला क्रिकेट का है बाबू…

— भारत की महिला क्रिकेटरों ने दुनिया में चर्चित कर दिया महिला क्रिकेट

दुनिया में अब तक क्रिकेट के नाम पर सिर्फ पुरूष क्रिकेट ही देखा जाता था, पुरूष क्रिकेर्टस को ही पंसद किया जाता रहा, लेकिन बीते सालो में महिला क्रिकेट को जिसे तेजी से लोकप्रियता मिली है उसके पीछे भारत की महिला टीम भी बडा कारण है। इस समय दुनिया भर में महिला क्रिकेट खिलाडियो को पंसद किया जा रहा है इसलिए नहीं कि वो सुंदर हैं, बल्कि उनकी प्रतिभा लाजवाब है। यही वजह है कि अब एक साल पहले से साल 2020 में होने वाले महिला टी —20 विश्व कप के टिकट की बिक्री शुरू हो रही है। महिला टी —20 विश्व कप के टिकट 21 फरवरी 2019 से मिलेंगे। टिकिट वेबसाइट टी20वर्ल्डकप.कॉम से खरीद सकते हैं।

आईसीसी के अनुसार 21 फरवरी से 8 मार्च 2020 के बीच ऑस्ट्रेलिया में महिला टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में दुनिया की 10 टीमें भाग लेंगी और पहला मैच मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में खेला जाएगा। महिला टी-20 विश्व कप का फाइनल 8 मार्च को इंटरनेशनल वूमंस डे के दिन खेला जाएगा।

गौरतलब है कि इससे पूर्व हुए महिला विश्व कप के दौरान भारतीय महिला किक्रेट टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। इसके साथ अन्य देशों की टीम की खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा से खेल प्रमियों को महिला क्रिकेट देखने पर मजबूर कर दिया था। उस समय से ही महिला क्रिकेट की भी चर्चा की जाने लगी है।

Related Articles

Back to top button