ऐरो इंडिया शो 2019:दुनिया की विमान कंपनियां दिखाएंगी अपनी कबिलियत
20 फरवरी से बेंगलुरु में एयर शो, ‘एयरो इंडिया 2019’ शुरू हो गया है, ये पांच दिवसीय शो 24 फरवरी तक चलेगा। इस एयर शो में भारत के साथ दुनिया भर के विमान अपना करतब दिखाते हैं।इस बार एयर शो में फ्रांस से रफेल विमान भी शामिल हुआ है।इस मौके पर हमारे देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद थी। इस साल दुनिया भर से करीब 100 से ज्यादा विमान कंपनियां इस शो में भाग ले रही है।
बता दे इस साल एयरो इंडिया में सूर्य किरण विमान भी शामिल होने वाला था, लेकिन कल अभ्यास के दौरान दो सूर्य किरण विमान आपस में टकरा गए और इस हादसे में विंग कमांडर साहिल गांधी शहीद हो गए जबकि दो पायलट घायल। इस हादसे के बाद एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदोरिया ने कहा कि सूर्य किरण को इस बार इस शो में शामिल नहीं किया जाएगा।आज शो कि पहले दिन सूर्य किरण की टीम और आईएएफ की ओर से विंग कमांडर साहिल गांधी को श्रद्धांजलि दी गई।