Top Stories

उद्वव ने मोदी सेना से किया समझौता, बीजेपी और शिवसेना साथ लडेंगे लोकसभा चुनाव 2019

— महाराष्ट्र में बीजेपी 25 और शिवसेना 23 सीट पर लडेंगी

बीते कुछ समय से भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच पटरी नहीं बैठने की खबरें सुनाई दे रही है। शिवसेना प्रमुख उद्वव ठाकरे ने भी कई मौको पर बीजेपी और केंद्र सरकार के कामकाज पर सवाल खडे कर इन खबरों को हवा दी है। माना जा रहा थ कि लोकसभा चुनाव 2019 में शिवसेना महाराष्ट्र में बीजेपी को झटका दे सकती और अकेले चुनाव में कूदगी,लेकिन न नुकर के बाद सोमवार की शाम उद्वाव ने मोदी की सेना से समझौता कर लिया । समझौते के अनुसार बीजेपी और शिवसेना लोकसभ चुनाव साथ लडेंगे। बीजेपी 25 और शिवसेना 23 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

जानकारी के अनुसार सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच लम्बी बैठक हुई,इसमें राज्य में सरकार और शिवसेना के बीच चल रहे मनमुटाव से लेकर कई राष्ट्रीय मुद्दों पर बात हुई। अमित शाह ने उद्वव ठाकरे को समझा ही लिया और दोनों के बीच चुनाव साथ लडेंगे की सहमति बन गई। बैठक में शामिल महाराष्ट्रा के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि शिवसेना और बीजेपी के बीच अब कोई मतभेद नहीं है। सबकुछ साफ हो गया है। उद्वाव जी ने जो भी समास्याएं बताई सबका हल कर दिया गया है और किया जा रहा है।

-विधानसभ चुनाव में भी साथ—साथ

महाराष्ट्र में कुछ समय बाद होने वाले विधानसभ चुनाव में भी शिवसेना और बीजेपर साथ—साथ चुनाव लडेंगे। उन्होंने कहा कि विधाानसभा चुनाव में कुछ अन्य सहयोगी दल के लिए सीट छोडकर शेष सीटों पर शिवसेना और बीजेपी साथ चुनाव लडेंगे। सीएम फडणवीस ने कहा कि बीजेपी और शिवसेना की विचारधारा एक है,इसलिए 25 साल से दोनों दल के बीच गठबंधन है।

Related Articles

Back to top button