Top Stories

पत्रकार बापना के नाम से जाना जाएगा पीपल्याहाना चौराहा


-अग्निबाण ऑफिस के समीप बनेगा सेल्फी पॉइंट 

डिजियाना ग्रुप प्रतिवर्ष उनकी स्मृति में पत्रकारिता पुरस्कार देगा

इंदौर । महापौर मालिनी गौड़ ने वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र बापना की स्मृति को चिरस्थायी रखने का निर्णय लिया है। नगर निगम  द्वारा पीपल्याहाना चौराहे का नाम उनके नाम से किए जाने के साथ ही सांध्य दैनिक अग्निबाण के चिमनबाग कार्यालय के समीप स्व बापना की स्मृति में सेल्फी पॉइंट स्थापित किया जाएगा।महापौर मालिनी गौड़ ने अपने निवास पर प्रेस क्लब महासचिव नवनीत शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार तपेंद्र सुगंधी, कीर्तिराणा से चर्चा के बाद स्वास्थ्यगत कारण से आने में असर्मथता व्यक्त करते हुए नवनीत शुक्ला से अनुरोध किया कि वे श्रद्धांजलि सभा में इस आशय की घोषणा कर दें।सेल्फी पॉइंट अग्निबाण के संपादक राजेश चेलावत और नगर निगम के सहयोग से विकसित किया जाएगा। प्रेस क्लब में हुई शोक सभा में पहले पुलवामा के शहीदों को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बाद में पत्रकारद्वय अनुराग पुरोहित और महेंद्र बापना की यादों का जिक्र करने के साथ श्रद्धासुमन अर्पित किए।

डिजियाना न्यूज के एडिटर इन चीफ प्रतीक श्रीवास्तव ने समूह के संचालक सुखदेव सिंह और तेजेंदर सिंह घुम्मन  की ओर से स्व बापना की स्मृति में प्रतिवर्ष तीन पुरस्कार देने की घोषणा की। पहला पुरस्कार- बेस्ट रिपोर्टर एक लाख रु, दूसरा 51 हजार का बेस्ट क्राइम रिपोर्टर, तीसरा 21 हजार का बेस्ट कैमरा पर्सन को दिया जाएगा।चयन समिति में प्रेस क्लब के अध्यक्ष-महासचिव चार वरिष्ठ पत्रकार, एक वरिष्ठ फ़ोटोग्राफ़र निर्णायक होंगे। समारोह प्रेस क्लब में ही आयोजित किया जाएगा।

पत्रकार राजेश ज्वेल, जीवन साहू, कीर्ति राणा, आलोक शर्मा, पूर्व विधायक अश्विन जोशी, राजेश राठौर, अनिल त्यागी, राजा शर्मा, महेंद्र दुबे, ओम प्रकाश फरक्या, दीपक कर्दम ने दोनों की आत्मीयता के साथ ही बापना की पत्रकारिता शैली और हर इंसान के प्रति सहयोग की भावना का जिक्र करते हुए कहा बापना जैसे परोपकारी पत्रकार का इस तरह जाना सभी के लिए अपूरणीय क्षति है।संचालन नवनीत शुक्ला ने किया। 

Related Articles

Back to top button