Top Stories

गुस्से में है पूरा देश,आतंकियों को सजा दो

कल गुरुवार को पुलवामा में  सी आर पी एफ के काफिले पर आतंकवादी हमला हुआ उसमें हमारे देश के कई जवान शहीद हुए और कई जवान घायल हो गए, इस घटना से पूरे देश के नागरिकों में गुस्सा है।

आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक बुलाई । बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा की सुरक्षाबलों को पूरी आजादी दे दी गई है, और आतंकवाद के खिलाफ खुली जंग होगी । पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन होने का दर्जा वापस ले लिया गया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को सभी दल के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और इस हमले पर विपक्षी पार्टियों से विस्तार में चर्चा करेंगे।

आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने बोला पुलवामा के आतंकी हमला देश की आत्मा पर हमला है उन्होंने यह भी कहा आतंकवादी देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं ,राहुल गांधी ने कड़े शब्दों में इस हमले की निंदा की और बोले हम सरकार और सेना के साथ खड़े हैं।केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा आतंकवादियों द्वारा कायराना हमले की हम निंदा करते हैं , में शहीद सैनिकों को नमन करते हैं उन्होंने यह भी कहा कि पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ा है। और आतंकवादियों को उनकी इस कायराना हरकत के लिए सबक सिखाया जाएगा।वहीं गृह राज्यमंत्री किरने  रिजीजू  ने भी अपने ट्वीट में कहा कि जो लोग इसके जिम्मेदार हैं उनको छोड़ा नहीं जाएगा और हर मुमकिन तरीके से इसका बदला लिया जाएगा।एनसीपी के प्रमुख शरद यादव ने भी अपने ट्वीट में कहा जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतिपोरा में सीआरपीएफ के काफिले पर कायराना हमला और जवानों की हत्या  निंदनीय है मेरी संवेदनाएं देश के लिए जान कुर्बान करने वाले जवानों के परिजनों के साथ है।वहीं टीएमसी प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया कि पुलवामा मैं सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले से मैं शोकाकुल हूं हम अपने वीर जवानों को सलाम करते हैं और उनके परिवारजनों के साथ एकजुटता और संवेदना व्यक्त करते हैं उन्होंने यह भी लिखा हमारी प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं और हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं  जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी हमले की कड़ी निंदा की है उन्होंने लिखा कि इस पागलपन के खत्म होने तक कितनी और जाने जाएंगी ।
शुक्रवार को नरेंद्र मोदी द्वारा सुरक्षाबलों को खुली छूट दी जाने के बाद ही सुरक्षा बल हरकत में आ नया है और उन्होंने पुलवामा के आस-पास के गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

Related Articles

Back to top button