पुलिस चार्जशीट पेश करने में तीन साल लगाती और दिल्ली सरकार से अनुमति तीन दिन में चाहती है…हमें भी चार्जशीट पढ़ने में वक्त लगेगा
–जेएयू मामले में दिल्ली पुलिस को कोर्ट में चार्जशीट पेश करने की अनुमति पर बोले सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय #JNU में कुछ विद्यार्थियों द्वारा देश विरोधी नारे लगाने के मामले में पुलिस द्वारा प्रदेश सरकार से कोर्ट में चार्जशीट पेश करने की अनुमति देने में देरी होने पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस कोर्ट में चार्जशीट पेश करने मे तीन साल लगाती और हमसे अनुमति तीन दिन में चाहिए…हमें भी चार्जशीट को अच्छे से पढ़ने में वक्त लगेगा।
गौरतलब है कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में देश विरोधी नारे लगाने के आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस ने उस समय के छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार सहित अन्य पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया था, एफआईआर के तीन साल बाद हाल ही में पुलिस ने दिल्ली सरकार की अनुमति के बिना कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी, कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए पहले सरकार से अनुमति लाने को कहा था, तब से पुलिस प्रदेश सरकार की अनुमति का इंतजार कर रही है। कोर्ट ने मामले में पुलिस से अनुमति को लेकर पूछा भी..लेकिन पुलिस सरकार के पास फाइल होने की बात कह रही है। इधर, राज्य सरकार का कहना है कि अनुमति देने का निर्णय चार्जशीट को ठीक से स्टेडी करने के बाद होगा। कोर्ट बिना सरकार की अनुमति के इस मामले में सुनवाई नहीं करेगा। अब पुलिस की मुसीबत बढती जा रही है।