कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर सीबीआई पहुंची तो अधिकारियों की हो गई गिरफ्तारी !
कोलकात। सीबीआई के अधिकारियों के दल को उस समय हिरासात में ले लिया गया जब वह पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के निवास पर पहुंचे थे। अधिकरियों ने कमिश्नर के निवास में प्रवेश करने की कोशिश की लेकिन उन्हें रोक दिया गया और फिर पुलिस ने उन्हें उन्हें गिरफ्तार कर लिया,बाद में छोड दिया गया . वहीं कमिश्नर के घर सीबीआई अधिाकारियों के पुहंचने पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी उनके घर पहुंच गई और धरने पर बैठ गई। इस मामले में अब राजनिति में उबाल आ गया है।
जानकारी के अनुसार रोज वैली और सारदा चिटफंड घोटाले में कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर सीबीआई अधिकारियों का दल उनकी गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी, लेकिन वहां मौजुद पुलिसकर्मियों ने उन्हें कमिश्नर के घर के आंदर प्रवेश नहीं करने दिया। खबर यह भी है कि पुलिसकर्मियों और सीबीआई अधिकरियों के बीच हाथापाई भी हुई है। जिसके सीबीआई अधिकारियों को पुलिस थाना ले जाया गया है। इधर सीबीआई के अधिकारियों के पुलिस कमिश्नर के घर पहुंचने की खबर मिलते ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर हमला कर दिया उन्होंने कहा कि सीबीआई का सियासी उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह बदले की राजनिति हो रही है। उन्होंने कहा वो और उनके साथी इससे डरने वाले है ।
सीबीआई का कहना है कि कमिश्नर कई दिनों से गायब है, वह कोई जबाव नहीं दे रहे है, सीबीआई के इस आरोप को पुलिस अधिकरियों ने खारीज करते हुए कहा कि कमिश्नर राजीव कुमार हर रोज अपने कार्यालय आते है वे गायब नहीं है। वे सिर्फ एक दिन अवकाश पर थे।
गौरतलब है कि बीते साल से सीबीआई रोज वैली और सारदा चिटफंड घोटाले की जांच में पुलिस कमिश्नर रजीव कुमार से पुछताछ करने के लिए कई नोटिस जारी कर चुकी है लेकिन अब तक एक भी जबाव नहीं मिला। अब सीबीआई ने राजीव कुमार के घर पुहंचकर पुछताछ करने की मंशा वहां पुहंची थी लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। सीबीआई लगातार राजीव कुमार की तालश रही हैं, इस मामले में सीबीआई पुलिस कमिश्नर की गिरफ्तारी कर सकती हैं।