Madhy PradeshTop Stories

BJP के पूर्व सीएम को कांग्रेस ने दिया लोकसभा टिकट का ऑफर, दिग्विजय ने की मुलाकात

मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. करीना कपूर से लेकर बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का नाम यहां से चुनाव लड़ने के लिए उछाला जा रहा है. लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता रहे और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का नाम भी रेस में है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बाबूलाल गौर से मुलाकात की है.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि दिग्विजय सिंह ने उनसे मुलाकात की थी और भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था. बाबूलाल गौर ने कहा कि मैंने उनसे इसपर विचार करने को कहा है.

बता दें कि बाबूलाल गौर इससे पहले भी कई बार पार्टी के खिलाफ बयान देते रहे हैं और कांग्रेस नेताओं की तारीफ करते रहे हैं. ऐसे में दिग्विजय सिंह और उनकी मुलाकात ने अटकलों को एक बार फिर तेज कर दिया है.

गौरतलब है कि बीते दिनों इस प्रकार की चर्चाएं सामने आई थीं कि कांग्रेस पार्टी भोपाल से बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान को उतार सकती हैं. हालांकि, करीना ने ऐसी खबरों का खंडन किया था. इसके बाद सलमान खान को लेकर भी कयास लगाए जाने लगे थे.

हालांकि, बाद में कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने भोपाल में प्रियंका गांधी वाड्रा के समर्थन में भी पोस्टर लगवाए. कांग्रेस समर्थकों ने भोपाल में पोस्टर लगा अपील की है कि प्रियंका गांधी को भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाए जाए.

आपको बता दें कि हाल में मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बाबूलाल गौर को टिकट नहीं दिया था, वह राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और कई बार विधानसभा चुनाव भी जीत चुके हैं. जिसके बाद कहा जा रहा था कि वह पार्टी से नाराज हैं.

वहीं चुनाव प्रचार के दौरान और बाद में भी उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ की थी. मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बना ली थी. बीजेपी की नजर अब लोकसभा चुनाव पर है और शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में तैयारियों में जुटी है.

Related Articles

Back to top button