NationalTop Stories

क्यों दे रहा है पाकिस्तान भारतीय अधिकारियों को धमकी..

नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले दिनों हुई एक महिला से कथित छेड़खानी की एक घटना को लेकर पाकिस्तानी एजेंसियां इस्लामाबाद स्थित उच्चायोग में तैनात दो अधिकारियों को परेशान कर रही हैं। विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में पाकिस्तान से शिकायत की है कि पाकिस्तानी सिक्योरिटी के जवानों ने अधिकारियों को उसी तरह के आरोप में फंसाने की धमकी दी है। इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग ने इस संबंध में एक अर्ध-औपचारिक नोट भेजा है, जिसमें पिछले सप्ताह इस्लामाबाद में हुई पूरी घटना की जानकारी दी गई है। नोट के मुताबिक, पाकिस्तानी अधिकारियों ने 13 जनवरी को दिल्ली में हुई घटना को लेकर भारतीय अधिकारियों से सवाल-जवाब किए और उसी तरह की शिकायत की धमकी दी भी दी।
बता दें कि 13 जनवरी को एक महिला ने पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी को तलब किया गया था। अधिकारी ने सफाई दी थी कि उन्होंने जानबूझकर महिला को नहीं छुआ, उन्होंने अनजाने में हुई इस गलती के लिए माफी मांगी जिसके बाद महिला ने केस वापस ले लिया। इस मामले में पाकिस्तान ने अपने अधिकारी को दिल्ली के पुलिस थाने में बैठाकर रखने का विरोध किया था।

भारतीय उच्चायोग के नोट में यह भी लिखा है कि पाकिस्तानी एजेंसियां उच्चायोग कर्मियों के परिवार को भी परेशान करती हैं जो कि विएना कंवेंशन का उल्लंघन है।

Related Articles

Back to top button