प्रिंसिपल और स्टूडेंट्स के डांस ने जीता लोगों का दिल
चीन (China) के एक स्कूल प्रिंसिपल ने आजकल इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोर रखी हैं। दरअसल, 40 वर्षीय प्रिंसिपल की वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वह अपने स्कूल के बच्चों के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। South China Morning Post की खबर के मुताबिक प्रिंसिपल झांग पेंगफेई ने खुद ही शफल डांस सीखकर स्कूल के बच्चों को सीखाना शुरू किया। क्योंकि वह चाहते हैं कि बच्चे ज्यादा से ज्यादा एक्सरसाइज करें और स्वस्थ रहें।
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि, पेंगफेई काले कपड़े पहने और हाथ में एक माइक्रोफोन लिए डांस कर रहे हैं और उनके पीछे छात्र-छात्राएं उनके डांस स्टेप्स को फॉलो कर रहे हैं। यह वीडियो चीन के शांक्सी प्रांत, लिन्यी काउंटी में स्थित Xi Guan Primary School की है और प्रिंसिपल और बच्चे ‘Guibu’ या Ghost डांस स्टेप्स कर रहे हैं। स्कूल प्रिंसिपल पेंगफेई ने न्यूज वेबसाइट को कहा कि, मुझे वीडियो के वायरल होने की उम्मीद नहीं थी। यह हमारे स्कूल की एक छोटी सी गतिविधि है, क्योंकि मैं बच्चों को एक्सरसाइज करने का नया तरीका देना चाहता हूं। इस डांस में स्ट्रेचिंग, जंपिंग, झुकना, लचीलापन जैसी गतिविधि शामिल होती हैं।