रणजी ट्रॉफी: पुजारा के दम पर सौराष्ट्र ने रचा इतिहास, हासिल किया सबसे बड़ा लक्ष्य
हार्विक देसाई के करियर के पहले शतक तथा चेतेश्वर पुजारा सहित तीन बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत सौराष्ट्र ने शनिवार को यहां उत्तर प्रदेश को छह विकेट से हराकर नए रिकार्ड के साथ रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाई। सौराष्ट्र ने पहली पारी में 177 रन से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की। उत्तर प्रदेश की टीम दूसरी पारी में 194 रन पर सिमट गई जिससे सौराष्ट्र को 372 रन का लक्ष्य मिला जो उसने मैच के पांचवें और अंतिम दिन दूसरे सत्र में हासिल कर लिया।
हार्विक देसाई (116) और स्नेल पटेल (72) ने पहले विकेट के लिये 132 रन जोड़कर सौराष्ट्र को अच्छी शुरूआत दिलाई। उसकी टीम ने आज सुबह दो विकेट पर 195 रन से आगे खेलना शुरू किया। ऑस्ट्रेलिया में भारत की जीत के नायक पुजारा ने नाबाद 67 रन बनाये और इस बीच शेल्डन जैकसन (नाबाद 73) के साथ 136 रन की अटूट साझेदारी की जिससे सौराष्ट्र रणजी ट्राफी में रिकार्ड लक्ष्य हासिल करने में सफल रहा। रणजी ट्राफी में इससे पहले सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकार्ड असम के नाम पर था जिसने दिसंबर 2008 में सेना के खिलाफ दिल्ली में चार विकेट पर 371 रन बनाये थे।
सौराष्ट्र अब सेमीफाइनल में कर्नाटक से भिड़ेगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल विदर्भ और केरल के बीच खेला जाएगा। सौराष्ट्र के लिये सुबह देसाई ने अच्छी शुरुआत की लेकिन यश दयाल ने कमलेश मकवाना (सात) को जल्द ही पवेलियन भेज दिया। इसके बाद पुजारा ने क्रीज पर कदम रखा। देसाई हालांकि शतक पूरा करने के बाद सौरभ कुमार की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। देसाई ने 259 गेंदें खेली तथा 16 चौके लगाये।
उत्तर प्रदेश ने इसके बाद 85वें ओवर में नयी गेंद ली लेकिन पुजारा और जैकसन ने उसे कोई मौका नहीं दिया। पुजारा पहली पारी में केवल 11 रन बना पाये थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अपनी ख्याति के अनुरूप बल्लेबाजी की। दूसरी तरफ जैकसन ने उनका अच्छा साथ दिया। पुजारा ने 110 गेंदें खेली तथा नौ चौके लगाये जबकि जैकसन की 109 गेंद की पारी में 11 चौके और एक छक्का शामिल है।
उत्तराखंड पर बड़ी जीत से विदर्भ रणजी सेमीफाइनल में
उमेश यादव और आदित्य सरवटे की घातक गेंदबाजी से मौजूदा चैंपियन विदर्भ ने शनिवार को यहां उत्तराखंड को पारी और 115 रन से करारी शिकस्त देकर शान से रणजी ट्राफी सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारतीय तेज गेंदबाज उमेश ने 23 रन देकर पांच और बायें हाथ के स्पिनर सरवटे ने 55 रन देकर पांच विकेट लिये और उत्तराखंड को 159 रन पर ढेर कर दिया। पहली पारी में 274 रन से पिछड़ने के बाद उत्तराखंड ने खेल के पांचवें और अंतिम दिन अपनी पारी पांच विकेट पर 152 रन से आगे बढ़ायी लेकिन उसने अपने आखिरी पांच विकेट केवल सात रन के अंदर गंवा दिये।
उत्तराखंड के निचले मध्यक्रम और पुछल्ले बल्लेबाज उमेश और सरवटे के सामने नहीं टिक पाये। पहली पारी में शतक जड़ने वाले सौरभ रावत खाता भी नहीं खोल पाये। उन्हें उमेश ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद सरवटे ने मालोलान रंगराजन (दो) को पवेलियन भेजा। उत्तराखंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज कर्णवीर कौशल ने 76 रन बनाये। मैच में नौ विकेट लेने वाले उमेश को मैन ऑफ द मैच चुना गया।