ममता की रैली में पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा, भाजपा की तरफ से आया ये बयान
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) द्वारा आयोजित कोलकाता में संयुक्त विपक्ष की रैली में शामिल पटना साहिब से भाजपा संसद शत्रुघ्न सिन्हा पर पार्टी कड़ा रुख अख्तियार कर सकती है। ज्ञात हो कि सिन्हा कई दिनों से पार्टी विरोधी बयान को लेकर सुर्खियों में है।
ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) द्वारा आयोजित कोलकाता में संयुक्त विपक्ष की रैली में शामिल होने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शत्रुघ्न सिन्हा पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा की कुछ लोग मौकापरस्त होते हैं, और उनकी इच्छाएं बड़ी होती है। उन्होंने कहा की सिन्हा पर पार्टी ने संज्ञान लिया है।
रूडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा की उन्होंने ने (मोदी ने ) ईमानदारी से देश की सेवा की है। पीएम मोदी को रोकने के लिए विपक्ष गठबंधन कर रही है, उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी भर्ष्टाचार के खिलाफ है, साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी तुष्टिकरण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में फिर भाजपा की सरकार बनेगी।