Top Stories

हादसे का शिकार हुई 97 साल के प्रिंस फिलिप की कार, बाल-बाल बचे

महारानी एलिजाबेथ के पति प्रिंस फिलिप सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए. गुरुवार को सैंडीग्राम एस्टेट में 97 साल के प्रिंस फिलिप की कार हादसे का शिकार हो गई. राहत की बात ये रही कि इसमें प्रिंस फिलिप को चोट नहीं आई है. बकिंघम पैलेस और पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.

बकिंघम पैलेस की प्रवक्ता ने कहा कि प्रिंस की कार दोपहर के समय सैंडीग्राम के नजदीक हादसे का शिकार हो गई थी. उस समय वह खुद ही कार चला रहे थे. पुलिस ने कार पलटने की बात की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है.

बयान में कहा गया है कि हादसे में ड्यूक को चोट नहीं लगी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पैलेस की प्रवक्ता ने कहा कि हादसे के बाद ड्यूक डॉक्टर के पास गए थे, जिसने इस बात की पुष्टि की उन्हें कोई चोट नहीं लगी है.

नोरफोक पुलिस ने गुरुवार रात घटना के बारे में ताजा जानकारी देते हुए कहा कि सड़क हादसों के दौरान अपनाई जाने वाली नीति के तहत उसने दोनों कार चालकों के शराब सेवन की भी जांच की. पुलिस ने कहा कि हम पुष्टि कर सकते हैं कि दोनों ड्राइवरों के सांस की जांच की गई है जो नकारात्मक पाई गई है. पुलिस के मुताबिक उसे दोपहर तीन बजे लैंडरोवर (फिलिप की कार) और ‘किआ’ कार के आपस में टकराने की खबर मिली थी.

पुलिस ने कहा कि लैंडरोवर कार के चालक को कोई चोट नहीं लगी. पुलिस के मुताबिक किआ कार चला रही महिला चालक और उसमें बैठी यात्री को कुछ चोटें लगी हैं, जिनको इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

Related Articles

Back to top button