Top Stories

Newswrap:पश्चिमी यूपी में बंटी सपा-बसपा-RLD के बीच सीटें, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

बसपा और समाजवादी पार्टी (SP) के गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल भी शामिल हो गई है. लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी के विजयरथ को रोकने के लिए तीन दलों के बीच सीट को लेकर सहमति बन गई है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह को स्वाइन फ्लू होने के बाद दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है. पढ़ें, आज सुबह की 5 बड़ी खबरें.

बसपा और समाजवादी पार्टी (SP) के गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल भी शामिल हो गई है. लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी के विजयरथ को रोकने के लिए तीन दलों के बीच सीट को लेकर सहमति बन गई है.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह को स्वाइन फ्लू होने के बाद दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है. उन्होंने स्वयं अपनी सेहत की जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि उन्हें स्वाइन फ्लू हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है और वे जल्द ही स्वस्थ्य होकर लौटेंगे.

पत्रकार रामचंद्र छत्रपति मर्डर केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकुला की विशेष सीबीआई अदालत आज सजा सुनाएगी. गुरमीत को सजा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनाई जाएगी. बता दें कि राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है.

ब्रेग्जिट (BREXIT) पर संसद में करारी हार मिलने के बाद प्रधानमंत्री थेरेसा मे (Theresa May) के लिए राहत की खबर है. विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में थेरेसा मे को जीत मिली है.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को स्वाइन फ्लू की खबर के बीच बुधवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत दूसरे विपक्षी नेताओं ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के जल्द स्वस्थ होने की. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि इस मुश्किल वक्त में मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी आपके व आपके परिवार के साथ है.

Related Articles

Back to top button