Top Stories

भारत के खिलाफ हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में चौंकाने वाले बदलाव

ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में कुछ चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिले हैं। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 24 जनवरी से 5 फरवरी के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं। सीरीज के पहले टेस्ट मैच मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में विल पुकोव्स्की को शामिल किया गया है। इसके अलावा मैच रेनशॉ भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा होंगे।

विक्टोरिया के विल पुकोव्स्की ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सिलेक्टर्स को प्रभावित किया। एरन फिंच, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मिशेल मार्श और शॉन मार्श को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम में जो बर्न्स को भी शामिल किया गया है। पुकोव्स्की, बर्न्स और रेनशॉ श्रीलंका के खिलाफ तीन दिवसीय पिंक बॉल वॉर्म मैच खेलेंगे। 13 सदस्यीय टीम में ऑस्ट्रेलिया ने ये बड़े बदलाव इसलिए किए क्योंकि उन्हें भारत के खिलाफ पहली बार होम टेस्ट सीरीज में हार झेलनी पड़ी।

भारत से पहले किसी भी एशियाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं जीती थी। पुकोव्स्की ने शेफील्ड शील्ड में शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं बर्न्स के लिए ये फर्स्ट क्लास सीजन काफी अच्छा रहा।

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीमः टिम पेन (कप्तान), जोश हेजलवुड, जो बर्न्स, पैट कमिंस, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लबुशान, नाथन लायन, विल पुकोव्स्की, मैट रेनशॉ, मिशेल स्टार्क, पीटर सिडल

Related Articles

Back to top button